बुधवार, 28 अगस्त 2024

लखनऊ: LIC कर्मी की सड़क दुर्घटना में मौत.घर मे छाया मातम।||Lucknow: LIC employee dies in road accident. Mourning at home.||

शेयर करें:
लखनऊ: 
LIC कर्मी की सड़क दुर्घटना में मौत.घर मे छाया मातम।।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र तेलीबाग चौराहे पर एक सड़क दुर्घटना में घायल एलआईसी कर्मचारी की इलाज के दौरान एपेक्स ट्रामा मौत हो गई। मृत्यु की सूचना पर पहुची पुलिस ने विधिक कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।।
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार थाना पीजीआई के शिव बिहार, तेलीबाग मे विष्णु नरायन वाजपेयी परिवार के साथ रहते है।और एल आईसी से रिटायर है बीते दिनांक 26 अगस्त की शाम तेलीबाग चौराहे पर दुर्घटना के बाद पुलिस ने उन्हें एपेक्स ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया था जहां इलाज के दौरान बीते मंगलवार की रात उनकी  मौत हो गई। परिजन की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक विष्णु नरायन वाजपेयी की एक पुत्री प्रियंका वाजपेयी है जो विवाहित है और सिटी कॉलेज में पढ़ाती हैं।