शुक्रवार, 23 अगस्त 2024

लखनऊ : महिला वकील ने फेसबुक Liv के बाद कोर्ट के तीसरी मंजिल से लगाई छलांग।||Lucknow : Female lawyer jumps from the third floor of the court after Facebook Live.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
महिला वकील ने फेसबुक Liv के बाद कोर्ट के तीसरी मंजिल से लगाई छलांग।
◆पति से चला रहा परिवारिक विवाद।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना  वजीरगंज क्षेत्र सिविल कोर्ट की तीसरी मंजिल से फेसबुक लाइव करने के बाद महिला अधिवक्ता ने छलांग लगा दी। महिला को कूदते देख वकीलों ने शोर मचाया। घायल महिला को इलाज के लिए पुलिस बलरामपुर अस्पताल लेकर पहुंची। जहां महिला की मौत हो गई। फेसबुक लाइव करते हुए महिला ने अधिवक्ताओं से कहा कि मेरे जिंदा रहते किसी ने बात नहीं सुनी। अब मरने के बाद मेरा अंतिम संस्कार ससुराल में करा देना।
विस्तार:
मिली जानकारी के मुताबिक थाना जानकीपुरम क्षेत्र चौधरी पुरवा मे रहने वाली अधिवक्ता माया रावत (32) की शादी इटौंजा निवासी सतीश से हुई थी। करीब दस साल से दोनों के बीच मुकदमा चल रहा है। गुरुवार को माया पैरवी के लिए कोर्ट आई थी। शाम करीब पांच बजे वह सिविल कोर्ट की दो बिल्डिंगों को जोड़ने वाले ब्रिज पर पहुंची। जहां खड़े होकर अधिवक्ता ने फेसबुक लाइव किया। जिसके बाद तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। महिला को कूदते देख कोर्ट परिसर में अफरा तफरी मच गई और पहुची पुलिस ने महिला को अस्पताल पहुचाया जहाँ डाक्टरो ने मृतक घोषित कर दिया। 
फेसबुक लाइव करते हुए अधिवक्ता माया ने अपने साथियों को संबोधित करते हुए कहा कि मरने के बाद उसका शव मायके चौधरी पुरवा न भेजा जाए। बल्कि शव का अंतिम संस्कार इटौंजा स्थित ससुराल मे कराया जाय। इसके साथ ही माया ने छोटे भाई इंद्रपाल को डेढ़ लाख रुपये ससुराल वालों से लेकर देने की बात कही है। उसने कहा कि भाई ने मेरे इलाज में काफी खर्च किया है मुझे आज तक इंसाफ नहीं मिला। पर, मेरी इच्छा पूरी कर दिजिए। जिससे मरने के बाद मेरी आत्मा को शांति मिल जाए। सबको मेरा अंतिम प्रणाम।
◆महिला अधिवक्ता की फेसबुक लाइव---वीडियो।