लखनऊ :
जानलेवा हमला करने का आरोपी गिरफ्तार।।
◆आरोपी की याचिका खारिज होने पर पुलिस ने किया गिरफ्तार।।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई पुलिस टीम ने थाना स्थानीय पर दर्ज मामले मे फरार चल रहे आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सह आरोपी की तलाश कर रही है।
दबंग आरोपी ने सारेराह गोली चलाकर पीडित को जान से मारने की थी कोशिश।।
विस्तार:
पुलिस के अनुसार थाना पीजीआई मे दर्ज मुकदमे मे फरार चल रहे आरोपी रमापति तिवारी निवासी सेवई रोड अवध विहार योजना सरयू इन्कलेव थाना सुशान्त गोल्फ सिटी जनपद लखनऊ को पुलिस टीम ने शनिवार को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
◆बताते चले कि मूलत: रायबरेली जनपद के रहने वाले पीडित पवन त्रिवेदी कालिन्दी पार्क ज्ञान सरोवर विद्यालय के सामने वृन्दावन योजना थाना पीजीआई लखनऊ मे रहकर अपना निजी कार धुलाई सेण्टर चलाते है। इनका आरोप था कि दिनांक 19.07.2024 को थाना पीजीआई वृन्दावन योजना सेक्टर 19 पासी चौराहे पर पुरानी रंजिश को लेकर दबंग रमापति अपने साथी के साथ जिनका नाम नन्दकिशोर यादव एवम मो० साजिद ने ओवरटेक कर रास्ता रोक लिया था गाली गलौज करते हुए मार पीटा था विरोध करने पर दबंग रामपति ने जान से मारने की नियत से फायर किया जो कि मिस हो गया था।
पीडित की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही थी इसी बीच विपक्षी रमापति गिरफ्तारी को लेकर कोर्ट चल गए थे। याचिका खारिज होने पर पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया।