शनिवार, 31 अगस्त 2024

लखनऊ : धर्म परिवर्तन करा तलाक देने वाला आरोपी युवक गिरफ्तार,भेजा गया जेल।।||Lucknow : The accused youth who divorced his wife after converting her religion has been arrested and sent to jail.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
धर्म परिवर्तन करा तलाक देने वाला आरोपी युवक गिरफ्तार,भेजा गया जेल।।
दो टूक : लखनऊ के थाना निगोहां पुलिस टीम ने पीड़िता से धर्म और नाम छिपाकर शादी कर मारपीट व प्रताडित कर धर्म परिवर्तन कराने के बाद तलाक देने वाला आरोपी युवक को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
विस्तार:
थाना निगोहां प्रभारी अनुज तिवारी  ने बताया कि थाने मे दर्ज मामले मे पुलिस टीम ने आरोपी ताज मोहम्मद पुत्र नूर हसन निवासी ग्राम डीहा मजरा उतरावां थाना निगोहाँ लखनऊ को शनिवार को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार  ताज मोहम्मद पर आरोप है कि धर्म और नाम छुपाकर हिन्दू युवती के शादी रचा कर उसका जबरन धर्म परिवर्तन कर तलाक देने का है।
पीडिता महिला की तहरीर पर  थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 158/2024 धारा 85/115 (2) बीएनएस व 3/4 मुस्लिम महिला (विवाह पर अधिकारों की सुरक्षा) अधिनियम 2019, 3/5(1) उ0प्र0 विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधि0 2021 से सम्बन्धित वांछित अभि० को गिरफ्तार किया गया।
DCP साउथ की बाइट---