लखनऊ :
आत्मदाह के लिए महिला को उकसाने वाला अधिवक्ता गिरफ्तार।।
CM आवास के पास महिला ने आत्मदाह की थी कोशिश,हालत नाजुक।
दो टूक : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आवास के पास विक्रमादित्य चौराहे के पास महिला के आत्मदाह करने के मामले मे पुलिस ने एक अधिवक्ता के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। सीएम जनता दरबार से निकलने पर महिला को अधिवक्ता ने फोन कर आत्मदाह करने के लिए उकसाया था।
पुलिस को मिले पीड़िता के मोबाइल फोन की रिकॉर्डिंग से जानाकारी हुई।थाना गौतमपल्ली पुलिस ने बीएनएस की धारा 108,49,226,131 और 61 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी सुनील कुमार को
गिरफ्तार कर लिया।
विस्तार:
DCP मध्य ने जानकारी देते हुए बताया कि
बीते 6.08.2024 को समय लगभग 09:10 बजे एक महिला द्वारा 19 विक्रमादित्य चौराहा के पास अपने शरीर पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर स्वयं को आग लगा लिया गया, स्थानीय लोग एवं पुलिस के द्वारा आग बुझाते हुए तत्काल पुलिस की गाड़ी से सिविल हास्पिटल भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के पश्चात के०जी०एम०यू० में रिफर किया गया,। घटनास्थल से महिला के साथ आये एक वर्ष के बच्चा एवं एक अदद लाल रंग का हैण्ड बैग एवं एक प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुआ प्रार्थना-पत्र के अवलोकन से महिला का नाम अंजली रावत पत्नी देशराज निवासी- छत्ता खेड़ा थाना पुरवा जनपद उन्नाव प्रकाश में आया।
दिनांक-07.08.2024 को महिला के परिजन के आने पर महिला के प्राप्त बैग को चेक किया गया जिसमें महिला का एक मल्टिमीडिया एन्ड्रायड मोबाइल फोन TECNO SPARK फोन बरामद हुआ। मोबाइल में उपलब्ध रिकार्डिंग को सुना गया, जिसमें उक्त मोबाइल 9956855155 के उपयोगकर्ता द्वारा महिला को लखनऊ जा करके आत्मदाह करने हेतु दुष्प्रेरित किया जा रहा है, मोबाइल फोन की रिकार्डिंग सुनने के बाद यह पाया जा रहा है कि महिला द्वारा ज्वलनशील पदार्थ को वहीं से खरीदकर लखनऊ ले जाना क्योंकि वहां ज्वलनशील पदार्थ लखनऊ में नहीं मिलेगा इसलिए तुम पेट्रोल पम्प पर स्कूटी में तेल नहीं होने का बहाना बनाकर डार्क रंग के पात्र में ले जाने की बात पाई जा रही है, साथ ही दुष्प्रेरण के क्रम में आडियो से पाया जा रहा है कि यदि तुम विधानसभा, माननीय मुख्यमंत्री आवास के आसपास करोगी तो पूरा थाना खाली हो जायेगा और तुम्हारी जयजयकार करेंगे, तथा जो पुलिसवाले भविष्य में थाने पर नियुक्त रहेंगे वो लोग तुम्हारे आगे-पीछे घुमेंगे। मो०नं0-9956855155 से महिला के नम्बर पर घटना से पूर्व समय लगभग 08:51 की मोबाइल में उपलब्ध लगभग 23 सेकेण्ड की रिकार्डिंग का अवलोकन किया गया, जिसमें महिला के पहुंचने वाली बात कहे जाने पर अन्तिम इशारे के तौर पर "करो शब्द बोला गया, जिसके अनुक्रम में ही महिला द्वारा 19 विक्रमादित्य चौराहा के पास बोतल में लिये हुए ज्वलनशील पदार्थ को अपने शरीर पर डालकर आत्मदाह कर लिया गया, जिससे यह स्पष्ट है कि मो0नं0-9956855155 के उपयोगकर्ता एडवोकेट सुनील द्वारा एक सुनियोजित योजना के अनुसार आपराधिक षड्यन्त्र के तहत राज्य की कानून-व्यवस्था प्रभावित करने, सरकार की छवि धूमिल करने व पुलिस एवं सरकार के खिलाफ जनाक्रोश फैलाने के उद्देश्य से महिला को आत्मदाह करने हेतु दुष्प्रेरित किया गया, जिसके प्रभाव में आकर ही महिला द्वारा
आत्मदाह का प्रयास किया गया।, घायल महिला अंजली के०जी०एम०यू० में गम्भीर हालत में जीवन-मृत्यु से संघर्ष कर रही है। जिसके संबध में थाना गौतमपल्ली पर मु0अ0सं0 043/2024 61/62/108/226/231 भारतीय न्याय संहिता थाना गौतमपल्ली लखनऊ पंजीकृत किया गया। जांच पड़ताल के दौरान प्रकाश मे आए अधिवक्ता सुनील कुमार निवासी
पीरजादी गढी, पुरवा उन्नाव को गिरफ्तार कर लिया है।अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
◆अधिवक्ता और पीडिता की रिकाई।
■डीसीपी मध्य रवीना त्यागी की बाईट-