लखनऊ :
तेलीबाग चौराहे पर अधिवक्ता से हुई मोबाइल लूट।।
◆सीमा विवाद मे दो पुलिस चौकी उलझी हुई थी।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र तेलीबाग चौराहा रेड सिंगल पर कार सवार हाईकोर्ट के अधिवक्ता से बाइक सवार बदमाश ने मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गया,पीड़ित ने तत्काल 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी सूचना देने तेलीबाग पुलिस चौकी पहुँचे लेकिन पुलिस ने घटना स्थल उसके क्षेत्र में न होने के हवाला देते हुए उनको साउथ सिटी पुलिस चौकी भेज दिया। फिलहाल पुलिस ने मामले की छानबीन शुरु कर दी।
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार हाईकोर्ट अधिवक्ता एस बी बाजपेई रुचि खंड शारदानगर आशियाना लखनऊ में रहते हैं।
उन्होंने बताया कि वह शनिवार शाम करीब साढ़े आठ बजे अपनी कार से पीजीआई की तरफ से शारदा नगर की तरफ जा रहे थे शनिवार की साप्ताहिक बाजार होने के कारण तेलीबाग नहर से पहले जाम की स्थित थी उन्होंने कार रोक ली तभी बाईक सवार युवक ने शीशे पर हाथ मारा। अधिवक्ता का कहना है कि जैसे उन्होंने शीशा नीचे किया बदमाश ने मोबाइल फोन छीन लिया और भाग निकला।
वहीं तेलीबाग पुलिस चौकी और साउथ सिटी पुलिस चौकी एक दूसरे का क्षेत्र बताने में जुटी रही। पीड़ित ने ए सी पी कैंट को भी घटना की जानकारी दी है तब पुलिस ने सक्रियता दिखाई और अधिवक्ता की तहरीर पर एफआईआर दर्ज किया। पुलिस सी सी टी वी कैमरे में सुराग तलाश रही है।