रविवार, 25 अगस्त 2024

लखनऊ :अखिल भारतीय ब्रह्म समाज ने किया मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित।।||Lucknow: All India Brahm Samaj honoured meritorious students.||

शेयर करें:
लखनऊ :
अखिल भारतीय ब्रह्म समाज ने किया मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित।।
◆22वें सम्मान समारोह का हुआ आयोजन।।
दो टूक : अखिल भारतीय ब्रम्हा समाज ने रविवार चारबाग स्थित रविंद्रालय में रविवार मेधावी छात्र - छात्राओ के सम्मान समारोह आयोजन किया । कार्यक्रम की शुरुआत आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के द्वीप प्रज्वलन से हुई । इस मौके पर मुख्य अतिथि बृजेश पाठक ने मेधावी छात्र छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर बधाई देते   हुए उनके सर्वांगीण विकास हेतु आशीर्वाद दिया । इस मौके पर मौजूद भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बृज बहादुर ने ब्रह्म समाज द्वारा कराए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए यथा संभव सहयोग का आश्वासन दिया । वहीं पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ० अशोक बाजपेई ने ऐसे कार्यक्रमो को उत्कृष्ट सेवा बताते हुए बच्चों के प्रोत्साहन के लिए संगठन की प्रासंसा की । कार्यक्रम में मौजूद महापौर लखनऊ सुषमा खर्कवाल ने संगठन की प्रशंसा करते हुए बच्चों को उनको अच्छे प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया । आयोजन में मौजूद रही पूर्व महापौर संयुक्ता भाटिया ने अपने चिर परिचित अंदाज में अखिल भारतीय ब्रह्म समाज का साधुवाद व्यक्त करते हुए संगठन के अध्यक्ष सीपी अवस्थी, महामंत्री देवेंद्र शुक्ला समेत संगठन की पूरी स्नेह एवं प्यार दिया । कार्यक्रम में मौजूद विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा ने संगठन के सदस्यों का साधुवाद व्यक्त करते हुए छात्र छात्राओं को आशीर्वाद दिया । दिवाकर त्रिपाठी जी ने अपने आराध्य श्री हनुमान जी का उदाहरण देते हुए बच्चों को असंभव कार्य को एक चुनौती के रूप में लेने का आह्वान किया । कार्यक्रम में मौजूद भाजपा नगर अध्यक्ष आनन्द द्विवेदी, लखनऊ कैंट के पूर्व विधायक सुरेश तिवारी ने बच्चों को आगे और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उत्साहित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य कामना की । कार्यक्रम के अंत में अखिल भारतीय ब्रह्म समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीपी अवस्थी व महामंत्री देवेंद्र शुक्ला ने आयोजन में शामिल अतिथियों, गणमान्य लोगों का अभिवादन करते हुए सभी मेधावी छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की मंगलकामना करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की ।