मंगलवार, 27 अगस्त 2024

लखनऊ : सड़क दुर्घटना मे घायल सेना अधिकारी की कमांड अस्पताल में इलाज के दौरान मौत।।||Lucknow : Army officer injured in a road accident died during treatment at Command Hospital.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
सड़क दुर्घटना मे घायल सेना अधिकारी की कमांड अस्पताल में इलाज के दौरान मौत।।
दो टूक : लखनऊ के थाना सुशांत गोल्फसिटी इलाके में अपने परिचित से मिलने जा रहे सेना के सूबेदार की बाइक में कार सवार ने टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें कमांड अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान मंगलवार की सुबह उनकी मौत हो गई। मौतकी सूचना पर घर मे कोहराम मच गया।
विस्तार:
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मूलतः विहार राज्य के रहने वाले सतेंद्र पांडेय सेना में सूबेदार के पद पर कार्यरत हैं।वहअर्जुनगंज में रहते थे। भाई हरेंद्र पांडेय ने बताया कि वह जोधपुर में तैनात थे। वह छुट्टी पर घर आए थे। रविवार को वह किसी से मिलने पीजीआई  गए थे। वापस आते समय शहीद पथ पर एक अज्ञात कार ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने के बाद परिजनों ने आर्मी के कमांड अस्पताल में भर्ती कराया। जहां मंगलवार की सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। 
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।