शनिवार, 10 अगस्त 2024

लखनऊ :पीजीआई अस्पताल परिसर से तीमारदार की बाइक चोरी।||Lucknow: Attendant's bike stolen from PGI hospital premises.||

शेयर करें:
लखनऊ :
पीजीआई अस्पताल परिसर से तीमारदार की बाइक चोरी।
दो टूक : लखनऊ पीजीआई अस्पताल परिसर में मरीज का उपचार कराने आए तीमारदार की खड़ी बाइक चोरी हो गई,पीड़ित ने पुलिस को अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विस्तार:
अजय सिंह ग्राम दरिया पुर
थाना मलिहाबाद जिला लखनऊ में रहते हैं। अजय सिंह ने बताया कि उनका भाई पीजीआई अस्पताल में भर्ती है, उसकी देख भाल के लिये रुका था। अपनी मोटर साइकिल हीरो होंडा स्पलेंडर प्रो नम्बर यूपी32जी एफ़ 8091 को परिसर में खड़ा कर दिया था। दोपहर करीब 4:00बजे जब दवाई लेने के लिये नीचे उतरा तो पाया कि  मोटर साइकिल अपनी जगह
पर नही थी। तथा आस पास पता करने और पी० जी. आई के अन्दर ढूढने पर भी मोटर साइकिल का कोई पता नही चला। 
पीजीआई थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।