लखनऊ :
ब्रज की रसोई ने जरूरतमंद लोगों को वितरित किया पौष्टिक आहार।।
770 लोगो मे बांटा मुफ्त पौष्टिक भोजन।।
दो टूक : लखनऊ के आशियाना क्षेत्र के नगर निगम जोन आठ अंतर्गत इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी द्वारा संचालित ब्रज की रसोई ने रविवार गरीब, असहाय, निराश्रित मासूम बच्चों और असहाय बुजुर्गों निःशुल्क पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के क्रम में एलडीए कॉलोनी के रतन खंड स्थित पानी की टंकी के पास बनी सैकड़ों झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लगभग 770 बच्चों व बुजुर्गों को निःशुल्क भोजन वितरित किया गया । इस मौके पर संस्था के संस्थापक विपिन शर्मा ने बताया लोगों के प्रयासों और सहयोग से संस्था प्रत्येक रविवार को अपने स्वयंसेवकों के साथ चिन्हित स्थानों पर जाकर अपने संसाधनों से जरूरतमंद लोगों को पौष्टिक भोजन वितरित करती हैं । इस प्रक्रिया में पूरी टीम वितरिक किए जानें वाले आहार की गुणवत्ता और पौष्टिकता को भरपूर तरीके से सुनिश्चित करती हैं । भोजन वितरण के मौके पर संस्था के स्वयंसेवक पंकज राय, प्रेम आनन्द श्रीवास्तव, देवांश रस्तोगी, मनोज पाण्डेय, संजय श्रीवास्तव, राजीव पाण्डेय, विशाल सक्सेना, आशीष श्रीवास्तव, रजनीश मिश्रा, रामू द्विवेदी, शिवम कटियार, भूपेंद्र सिंह, प्रणय आनन्द, दिव्यांश पाण्डेय, नवनीत वर्मा, मयंक गौर, ध्रुव सक्सेना, विकास साहू, रंजीत, समर्थ श्रीवास्तव, सारिका श्रीवास्तव, शोभा पाण्डेय, प्रिया श्रीवास्तव, आनंदिता समेत तमाम लोग मौजूद रहे ।