लखनऊ :
मामूली सी बात पर दबगों ने युवक की बेहरमी से की पीटाई।।
दो टूक : लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में दोस्त के साथ सब्जी खरीदने गए दो युवकों की मामूली कहासुनी के बाद दबंग युवक ने साथियों के साथ मिलकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। पीड़ित ने स्थानीय थाने पहुंच कर दबंग के खिलाफ लिखित शिकायत की है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
विस्तार:
जानकारी के अनुसार थाना सुशांत गोल्फ सिटी के बरौना गांव में शुभम परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने बताया कि बीती रात करीब 9 बजे उसके पुराने दोस्त बाबू उर्फ अमित रावत का अज्ञात नंबर से कॉल आया। रिसीव करते ही उसने गाली-गलौज शुरू कर दिया। इस पर शुभम ने गाली न देने की बात कहते हुए फोन काट दिया।
कुछ देर बाद मझिगवा में लगने वाली सब्जी मंडी में अपने दोस्त करन के साथ सब्जी खरीदने गया था। वहीं पर बाबू उर्फ अमित अपने साथियों के साथ लाठी-डंडे से लैश होकर उसकी ओर उसके साथ मौजूद करन की जमकर पिटाई कर दी।
मारपीट के दौरान टोनों को गंभीर चोट आर्ट है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दिया है।