लखनऊ :
कार सवार दबंगों ने युवक के सिर पर हमलाकर किया लहूलुहान।।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र में दबंगों ने दुकान में बैट्री लेने गए युवक की पिटाई कर उसके सिर पर शराब की बोतल से वार कर घायल कर दिया । घायल युवक अपने साथियों को फोन कर थाने पहुंचकर पुलिस से लिखित शिकायत करी,जिसके बाद युवक का मेडिकल करवा कर मुकदमा दर्ज आरोपियों की तलाश शुरू कर दी हैं।
विस्तार:
मिली जानकारी के मुताबिक,विकास कुमार वर्मा निवासी सेक्टर 6A/577 वृंदावन कलोनी में परिवार संग रहता हैं। उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि बीती शनिवार रात करीब ग्यारह बजे घर के पास स्थित CNG PUMP के पास अपनी दुकान पे बैट्री निकालने गया था। तभी आचानक वहां सफेद XUV300 गाड़ी सवार विसाल सिंह के साथ आकास कुमार, चांद खान, साहिल कुमार, हर्षित सोनी आकाश अचानक कार से उतरकर गाली देते हुये दारू की बोतल हाथ में लेकर आए ओर उसकी जमकर पिटाई कर सिर पर शराब की बोतल से वार कर घायल कर दिया। मौके पर लोगों की भीड़ जुटने पर दबंग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकलें। इंस्पेक्टर पीजीआई बृजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही हैं ।