रविवार, 18 अगस्त 2024

लखनऊ : दबंगों ने घर पर पत्थरबाजी कर घर में खड़ी स्कार्पियो क्षतिग्रस्त।||Lucknow : Bullies pelted stones at a house and damaged a Scorpio parked inside the house.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
दबंगों ने घर पर पत्थरबाजी कर घर में खड़ी स्कार्पियो क्षतिग्रस्त।।
दो टूक : लखनऊ के थाना बिजनौर के शहीद पथ स्थित न्यू गुड़ौरा मे दबंगों ने घर पर पत्थरबाजी कर घर मे खड़ी स्काँर्पियो गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया। वाहन स्वामी के विरोध करने पर जान से मारने धमकी देते हुए फरार हो गए।।पीडित ने नामजद तहरीर देते हुए थाने मे रिपोर्ट दर्ज कराया है।
विस्तार:
थाना बिजनौर क्षेत्र न्यू गुड़ौरा निवासी 
सतीश तिवारी ने रायबरेली जिले के सरेनी थानान्तर्गत देवपुर निवासी वैभव सिंह राठौर और यहीं के राकेश द्विवेदी व एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ थाने मे तहरीर देते हुए बताया कि बीते शुक्रवार रात करीब 10:30 बजे वह अपने घर पर परिवार सहित सो रहे थे। तभी घर के बाहर शीशे टूटने की आवाज सुनाई पड़ी। आवाज सुनकर बाहर निकल कर देखा तो वैभव सिंह राठौर और राकेश द्विवेदी के अलावा एक अन्य व्यक्ति घर
के अंदर खड़ी स्कॉर्पियो पर ईंट पत्थर फेंक रहे थे।
सतीश का कहना है कि जब वह और उनकी मां ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उनपर भी पथराव कर दिया। बाद में जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग निकले। सतीश के मुताबिक
गाड़ी पर पत्थर फेंके जाने से उसके सारे शीशे टूट गए। फिलहाल सतीश की तहरीर पर बिजनौर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।