लखनऊ:
एयरपोर्ट पर रेडियो एक्टिव दवा लीक होने से मचा हड़कंप।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आज उस वक्त अफरा तफरी का माहौल हो गया जब एयरपोर्ट पर रेडियोएक्टिव लीक हुआ. इस दौरान दो-तीन कर्मचारियों के बेहोश होने की खबर सामने आई. इसी अफरा तफरी के माहौल में एयरपोर्ट प्रशासन ने तुरंत NDRF , SDRF ,लोकल पुलिस को सूचित किया . इसके बाद डेढ़ किलोमीटर का एरिया खाली कराया गया और एहतियात के तौर पर लोगों की एंट्री को भी बंद कर दिया गया तकरीबन 1 घंटे तक हुई जांच पड़ताल के बाद स्थिति के सामान्य होने पर एयरपोर्ट पर संचालन वापस से शुरू कर दिया गया है
विस्तार:
लखनऊ एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर एक फ्लाइट जो लखनऊ से गुवाहाटी जा रही थी. उसकी स्क्रीनिंग के दौरान मशीन से बीप की आवाज आने लगी और जब कर्मचारियों ने उस बॉक्स को खोला जिसमें से बीप की आवाज आ रही थी तो उसमें से तेजी से गैस निकली जिस कारण वहां एक दो कर्मचारी बेहोश हो गए। तत्काल सुरक्षा एजेंसियां एक्टिव हुई और जांच में जुट गई। हालाकि एयरपोर्ट प्रशासन ने किसी के हताहत होने से इनकार किया है।
एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 10 बजे गुवाहाटी जाने वाला विमान उड़ान भरने के लिए तैयार था। तभी एयरपोर्ट टर्मिनल 3 पर कार्गो स्कैनिंग के समय अचानक अलार्म बजा। जब जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि लकड़ी के बॉक्स में कैंसर रोधी रेडियोएक्टिव दवा थी, जो लीक हो गई और उससे दो कर्मचारी बेहोश हो गए। इस घटना के बाद आनन फानन एयरपोर्ट के कार्गो परिसर को खाली करा लिया गया। मौके पर एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम के अलावा सीआईएसएफ और स्थानीय पुलिस भी पहुंची। सूचना के बाद पहुंची टीमों ने रेडियो एक्टिव पदार्थ को फैलने से पहले ही काबू कर लिया। इस दौरान एयरपोर्ट परिसर में काफी अफरा तफरी मची रही। कार्यों में रखे सामानों की भी सघन तलाशी ली गई। वहीं इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल हुआ तो आसपास कॉलोनी व मोहल्लों में दहशत फैल गई। वायरल मैसेज में एयरपोर्ट के आसपास करीब डेढ़ किलोमीटर तक क्षेत्र खाली कराने का मैसेज था। इसकी वजह से आसपास कालोनी व मोहल्लों के कुछ लोग अपनी सगे संबंधियों को फोन कर कुछ समय के लिए उनके घर जाने के प्रयास में जुट गए। हालाकि बाद में पता चला कि वास्तव में ऐसा कुछ नहीं, बल्कि वायरल मैसेज सिर्फ एक अफवाह है। तब आस-पास लोगों ने राहत की सांस ली। उधर एयरपोर्ट प्रवक्ता का कहना है कि एयरपोर्ट टर्मिनल - 3 पर कार्गो स्कैनिंग के दौरान मशीन ने बीप किया। यह सिक्योरिटी अलार्म बजते ही तुरंत सुरक्षा कर्मियों ने वहां पहुंचकर स्थिति को संभाल लिया। प्रवक्ता का कहना है कि इस प्रकरण में कोई भी कर्मचारी बेहोश नहीं हुआ है ना ही किसी की तबीयत खराब हुई है, बल्कि दो कर्मचारियों को आइसोलेट किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
लखनऊ एयरपोर्ट के प्रवक्ता रूपेश जानवे ने अपना बयान जारी करते हुए कहा कि कैंसर रोगियों के लिए दवाइयों से भरी एक खेप ने लखनऊ एयरपोर्ट के कार्गो क्षेत्र में रेडियोधर्मी पदार्थ के लिए अलार्म सक्रिय कर दिया. अलार्म के कारण का पता लगाने के लिए बुलाए गए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल ने खेप को सुरक्षित घोषित कर दिया है. मीडिया में अफवाहों के अनुसार कोई हताहत नहीं हुआ है और जान-माल का कोई खतरा नहीं है. एयरपोर्ट पर परिचालन सामान्य रूप से चल रहा है और हवाई यातायात पर कोई असर नहीं पड़ा है.