सोमवार, 5 अगस्त 2024

लखनऊ :ऑफिस में चोरी करने वाला कर्मचारी गिरफ्तार।|||Lucknow: Employee arrested for stealing in office.||

शेयर करें:
लखनऊ :
ऑफिस में चोरी करने वाला कर्मचारी गिरफ्तार।
दो टूक : लखनऊ के कृष्णा नगर पुलिस क्षेत्र में स्थित प्रापर्टी डीलिंग ऑफिस से वहीँ के एक कर्मचारी ने शुक्रवार रात रैक का ताला तोड़ बीस रूपये एवं अर्टिगा कार चोरी कर फरार हो गया था जो गाड़ी रायबरेली रोड पर दुर्घटना के बाद बरामद कर लिया वहीं कर्मचारी को हिरासत में ले चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है ।
विस्तार:
कृष्णा नगर इंस्पेक्टर पी के सिंह ने बताया कि गोमती नगर निवासी सुजीत कुमार उत्तम पुत्र विद्याकान्त उत्तम का कृष्णा नगर क्षेत्र में अवध विहार योजना नाम से प्रॉपर्टी डीलिंग का ऑफिस है जहाँ यातायात पार्क नारायणपुरी निवासी आकाश सिंह पुत्र राजकुमार सिंह ऑफिस में काम करता था और ऑफिस की चाभी उसी के पास रहती थी | शुक्रवार रात करीब नौ बजे कर्मचारी आकाश ऑफिस खोल रैक का ताला तोड़ उसमे रखे 20 हजार रूपये नगद और ऑफिस के अर्टिगा कार संख्या यूपी 32 एच वी 3528 चोरी कर फरार हो गया अगले दिन दोपहर आकाश गाड़ी लेकर रायबरेली रोड की ओर जा रहा था कि तेलीबाग चौराहे पर दुर्घटना का शिकार हो गया जिसकी जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे कंपनी मालिक ने कर्मचारी और क्षतिग्रस्त कार को कस्टडी में ले कृष्णा नगर थाने पर पहुँच पुलिस से लिखित शिकायत की है | कम्पनी मालिक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित कर्मचारी को बरामदगी के आधार पर जेल भेज दिया गया है |