लखनऊ:
कर्मचारी संगठन ने समस्याओं के समाधान की मांग का ज्ञापन सौंपा।
दो टूक : राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद एवं सेंट्रल रीजनल वर्कर्स यूनियन उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने अपनी मांगों को लेकर अपर मुख्य सचिव परिवहन से दिनांक 28 अगस्त 2024 को वार्ता की और परिवहन निगम एवं कर्मियों की समस्याओं के समाधान की मांग का ज्ञापन सौंपा।
अपर मुख्य सचिव परिवहन श्री एल वेंकटेश्वर लू ने श्री मासूम अली सरवर प्रबंध निदेशक परिवहन निगम श्री राम सिंह वर्मा अपर प्रबंध निदेशक, वित्त नियंत्रक उत्तर प्रदेश परिवहन निगम एवं मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में प्रतिनिधि मंडल की विभिन्न समस्याओं को गंभीरता से सुना और उन पर परीक्षणोपरांत आवश्यक कार्रवाई किए जाने का भरोसा दिया। उन्होंने वार्ता के दौरान यह भी कहा कि परिवहन निगम प्रदेश के यात्रियों को बेहतर एवं आरामदायक सेवा देने के लिए कटिबद्ध है,और इस दिशा में निरंतर प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि मृतक आश्रितों की भर्ती का प्रकरण शासन स्तर पर विचाराधीन है। वहां से सम्यक निर्देश प्राप्त होते ही अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। वार्ता सौहार्दपूर्ण वातावरण में समाप्त हुई l कर्मचारी संगठन द्वारा दिनांक 29 अगस्त 2024 से प्रस्तावित आमरण अनशन भी स्थगित करने का निर्णय लिया गया l