लखनऊ :
व्यापारी कल्याण दिवस एवं व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ के लिए मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त।
व्यापारियों को यथोचित सम्मान देने वाला पहला राज्य बना उत्तर प्रदेश: संदीप बंसल
दो टूक : भामाशाह जी की जयंती को उत्तर प्रदेश में व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में समस्त जनपदों में आयोजित करते हुए व्यापारियों को सम्मानित करने वाला देश का पहला राज्य उत्तर प्रदेश है और इस सम्मान के लिए उत्तर प्रदेश का संपूर्ण व्यापारी समाज उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हृदय से आभार व्यक्त करता है यह उद्गार आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने गए अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश संदीप बंसल के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने व्यक्त किया
संदीप बंसल ने मुख्यमंत्री जी को प्रदेश के लिए इस बड़े कदम के लिए हृदय से आभार और धन्यवाद देते हुए व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ को भी प्रभावी बनाने के लिए एवं प्रत्येक माह नियमित बैठकर आयोजित करने के लिए धन्यवाद दिया ।
संदीप बंसल ने कहा कि व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ और व्यापारी कल्याण दिवस उत्तर प्रदेश को देश के अन्य राज्यों से आगे बढ़ाने और उद्योग व्यापार को तरक्की देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे ।
मुख्यमंत्री से मिलने वाले प्रतिनिधि मंडल में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के लखनऊ महानगर के अध्यक्ष सुरेश छाबलानी, उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री आकाश गौतम,युवा महानगर अध्यक्ष अश्वन वर्मा उद्योग व्यापार प्रकोष्ठ प्रभारी राजीव बंसल प्रमुख रूप से शामिल रहे इस अवसर पर संगठन की व्यापार पत्रिका भी मुख्यमंत्री को भेंट की गई