शनिवार, 17 अगस्त 2024

लखनऊ :इस्कॉन में पांच दिवसीय मनोरम झूलन यात्रा महा महोत्सव प्रारम्भ।||Lucknow: The five day long beautiful Jhoolan Yatra Maha Mahotsav has started at ISKCON.||

शेयर करें:
लखनऊ :
इस्कॉन में पांच दिवसीय मनोरम झूलन यात्रा महा महोत्सव प्रारम्भ।।
दो टूक : श्री श्री राधा रमण बिहारी मंदिर (इस्कॉन) सुशांत गोल्फ सिटी, लखनऊ मे इस्कॉन के संस्थापकाचार्य श्रीमद कृष्ण कृपा मूर्ति अभयचरणारविन्द भक्ति वेदांत स्वामी श्रील प्रभुपाद जी के निर्देशानुसार मनाया जाने वाला 05 दिवसीय झूलन यात्रा महा महोत्सव प्रारम्भ हुआ l
विस्तार:
लखनऊ के सुशांत गोल्फसिटी श्री श्री राधा रमण बिहारी मंदिर (इस्कॉन) परिसर में
झूलन यात्रा महा महोत्सव के विषय में मन्दिर अध्यक्ष श्रीमान अपरिमेय श्याम प्रभु जी ने बताया कि यह उत्सव श्रवण मास की एकादशी से प्रारम्भ होकर श्रावण मास की पूर्णिमा तक मनाया जाता हैl
श्रीमान अपरिमेय श्याम प्रभु जी ने बताया कि उत्सवों में हम भगवान की लीलाओं का स्मरण करते हैं और उनकी लीलाओं के माध्यम से भगवान से सम्बन्ध स्थापित करते हैl झूलन यात्रा महा महोत्सव में श्री श्री राधा रमण बिहारी जी का मनमोहक, मनोरम एवं मन्त्रमुग्ध कर देने वाला श्रंगार किया गया और झूले को सुन्दर फूलों और मोतियों से सजाया गयाl भक्तों ने कतारबद्ध होकर भगवान को झूला झुलाया और इस्कॉन के सुप्रसिद्ध कीर्तन एवं नृत्य का आनंद उठायाl