शुक्रवार, 30 अगस्त 2024

लखनऊ : शराब कारो से डेढ़ करोड़ की धोखाधड़ीकेस दर्ज।||Lucknow : Fraud of Rs. 1.5 crore from liquor carsCase registered.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
शराब कारो से डेढ़ करोड़ की धोखाधड़ी
केस दर्ज।
दो टूक : मानक नगर क्षेत्र में संचालित अंग्रेजी शराब की अनुज्ञापी के देवर ने अपने साथियों पर झांसा देकर धोखाधडी कर डेढ़ करोड़ रुपये हड़पने का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दी । उच्च अधिकारियों के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर मानक नगर पुलिस मामले की जांच मे जुटी है ।
विस्तार :
थाना मानक नगर प्रभारी अजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ठाकुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत चौपटिया के चौक हाता सूरत सिंह निवासी 
नरेन्द्र सिंह पुत्र स्व० नन्दलाल सिंह की भाभी ममता सिंह पत्नी योगेन्द्र सिंह भोला खेड़ा नहर पुलिया के निकट वर्ष 2019 से अंग्रेजी शराब की दुकान अनुज्ञापी हैं जिसका वह संचालन करते है । नरेंद्र सिंह का आरोप है कि उनके मित्र सुनील जायसवाल, उनकी पत्नी मीनू जायसवाल शराब के कारोबार से जुड़े मुन्नी लाल जायसवाल व उनके बेटे आशीष जायसवाल से मुलाकात करा कर दुकान संचालित करने का तरीका समझाने लगे । मुन्नी लाल को शराब कारोबार का पुराना अनुभव होने का झांसा देकर दुकान संचालन के लिए मांग लिया । झांसे में आए नरेंद्र सिंह ने अपनी भाभी ममता सिंह से बात कर उक्त लोगों को दुकान के संचालन का जिम्मा सौंप दिया । आरोपियों ने योजनाबद्ध तरीके से एफएल - 2 के कर्मचारियों से साठगांठ कर रायल किंग लिकर से 1 करोड़ 22 लाख 71 हजार रूपये व नूतन जायसवाल से 20 लाख 96 हजार रूपये 051, सुधीर से रूपये 5 लाख 49 हजार व अशोक कुमार जायसवाल से 3 लाख 29 हजार रुपये की अंग्रेजी शराब मंगवा कर उनकी दुकान से 1 करोड़ 52 लाख 45 हजार रूपये के शराब की बिक्री कर सारे पैसे हड़प लिए । यहाँ तक कि चौक स्थित आईसीआईसीआई बैंक के बैंककर्मी मोहसिन खान, मयंक गुप्ता व शाखा प्रबन्धक से सांठगांठ कर उनकी भाभी के बैंक खाते से अपना खाता जुड़वा कर 15 लाख 90 हजार रूपये का लोन करा कर सारे पैसे हड़प लिए । मामले की जानकारी होने पर आरोपितों से पैसों की मांग की तो वह गाली गलौज करते हुए धमकी देने लगे । पीड़ित ने ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर से मामले की शिकायत कर मदद की गुहार लगाई । जेसीपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर मानक नगर पुलिस मामले की अग्रिम कार्यवाही में जुटी है ।