शुक्रवार, 16 अगस्त 2024

लखनऊ :स्वतंत्रता दिवस पर स्काईलार्क वर्ल्ड स्कूल में मनाया गया आजादी का उत्सव।||Lucknow: Freedom celebrations were held at Skylark World School on Independence Day.||

शेयर करें:
लखनऊ :
स्वतंत्रता दिवस पर स्काईलार्क वर्ल्ड स्कूल में मनाया गया आजादी का उत्सव।।
दो टूक : स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त को
स्काईलार्क वर्ल्ड स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 8:30 बजे ध्वजारोहण तथा ऊर्जावान व अनुशासित परेड के साथ हुआ, जिसमें विद्यालय के प्रबंधक माननीय कैप्टन योगेंद्र पाल जी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और उपस्थित जनसमूह ने राष्ट्रगान गाया।
इसके बाद, प्रधानाचार्या श्रीमती सुषमा सोनी जी ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए ओजस्वीपूर्ण भाषण दिया। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के नायकों को याद करते हुए उनके बलिदानों को नमन किया और वर्तमान पीढ़ी से राष्ट्र निर्माण में सहयोग करने का आहवान किया।
कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीतों और नृत्यों की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी गईं। इसके अलावा, सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यालयों के छात्रों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और अपनी कला का प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों की नृत्य प्रतिभा देखकर दर्शकगणों के मन में आज़ादी की लहर दुगुनी हो गई । विद्यार्थियों की गायन प्रतिभा ने विद्यालय के प्रागंण को संगीतमय बना दिया। विशेष रूप से, बच्चों द्वारा प्रस्तुत 'पुलवामा अटैक' का नाट्य प्रदर्शन दर्शकों को भावविभोर कर गया। 'नुक्कड़ नाटक' के माध्यम द्वारा सच्ची देशभक्ति के विषय में जाना। छात्रों की रंगारंग कार्यक्रम व प्रस्तुतियों के पश्चात विद्यालय के सी.ओ. माननीय के. वी. हरिहरन जी ने अपने प्रेरणादायक भाषण द्वारा विद्यार्थियों तथा अध्यापकगणों का उत्साहवर्धन किया। विद्यालय का प्रांगण तालियों की गड़गड़ाहट से गूँज उठा ।
इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम के अंत में, सभी उपस्थित लोगों को मिठाई और जलपान की व्यवस्था की गई।