शुक्रवार, 30 अगस्त 2024

लखनऊ :काले कारोबार का अवैध मुनाफा फेल, भारी मात्रा मे स्प्रिट और डीजल बरामद।||Lucknow: Illegal profits from black market failed, huge amount of spirit and diesel recovered.||

शेयर करें:
लखनऊ :
काले कारोबार का अवैध मुनाफा फेल, भारी मात्रा मे स्प्रिट और डीजल बरामद।
आबकारी विभाग की छापेमारी से अवैध कारोबारियों मे हड़कंप।।
दो टूक : लखनऊ आबकारी विभाग की टीम ने गुरुवार को अवैध शराब की छापेमारी में डीजल का वड़ा 'काला कारोबारर' पकड़ा गया। आबकारी की टीम ने आशियाना स्थित सेक्टर ओ में घेराबंदी कर छापा मारा तो मौके पर डीजल का टैंकर मिला। इस टैंकर में 12,000 लीटर डीजल था जो ड्रमों में भरा जा रहा था। मौके से 8 ड्रमों में 1,600 लीटर स्प्रिंट भी वरामद हुआ। टैंकर ड्राइवर और कर्मचारियों से पूछताछ के वाद आबकारी की दूसरी टीम ने अल्लु नगर डगरिया  में छापा मारा तो वहां 6 ड्रमों में 880 लीटर डीजल और 11 ड्रामो में 2,080 लीटर स्प्रिट वरामद हुई। आबकारी टीम का कहना है कि इंडियन ऑयल के टैंकरों से रास्ते में डीजल निकालकर उसमें स्प्रिट मिलाई जा रही थी। मिलावटी डीजल लखनऊ के आसपास के जिलों में स्थित पंपों पर सप्लाई किया जा रहा था। जिसकी सूचना पर छानबीन के दौरान छापेमारी की गई।
विस्तार :
लखनऊ जिला आबकारी अधिकारी राकेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अवैध शराब की सूचना लगातार मिल रही थी। टीम छानबीन कर रही थी गुरुवार को आबकारी टीम ने शहर के दो जगह बड़ी मात्रा में स्प्रिट और टैंकर से डीजल निकालकर भरे गए ड्रम बरामद हुए हैं। दोनों ही मामलों एफआईआर के लिए तहरीर दे दी गई है।
बताते दे -
आबकारी अधिकारी, लखनऊ के निर्देशन में कृष्ण कुमार सिंह, आबकारी निरीक्षक सेक्टर 12, लक्ष्मी शंकर वाजपेई आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 03, अभिषेक सिंह, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 04, कौशलेंद्र रावत आबकारी निरीक्षक सेक्टर 7 तथा सुभाष चंद आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 02 की टीम गठित की गई। अवैध स्पिरिट की तस्करी की सूचना के  दृष्टिगत थाना आशियाना क्षेत्र में सेक्टर ओ मानसरोवर एरिया में घेराबंदी की गई तथा अभियुक्तों द्वारा अवैध रूप से टैंकर में पेट्रोलियम पदार्थ तथा अवैध रूप से तस्करी की गई स्पिरिट को योजनाबद्ध तरीके से छापेमारी कर पकड़ा गया। छापेमारी के दौरान अभियुक्तो द्वारा भागने का प्रयास किया गया किंतु आबकारी टीम द्वारा सभी 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। मौके से   8 ड्रमों में लगभग 1600 लीटर स्पिरिट तथा टैंकर व दो ड्रमों से 12000 लीटर पेट्रोलियम पदार्थ , 4 मुल्जिम तथा दो छोटे कमर्शियल वाहन,  एक टैंकर (पेट्रोलियम पदार्थ युक्त) व एक दो पहिया वाहन बरामद की गई ।
पकड़े गए अभियुक्त में आदर्श सिंह S/0 राजेंद्र सिंह
निवासी= ग्राम रतनपुर पोस्ट अहिरौला आजमगढ़,  मुंशीलाल सन ऑफ स्वर्गीय साहब लाल, निवासी सादिकपुर खंडवारी पोस्ट सहारा मऊ उन्नाव, 
 रामकुमार शर्मा सन ऑफ स्वर्गीय सोने लाल शर्मा, 
निवासी गांधीनगर शुक्ला गंज,ps -गंगाघाट कोतवाली,उन्नाव तथा 
 देवांश शर्मा s/0 रामकुमार शर्मा, निवासी गांधीनगर शुक्लागंज, आप गंगाघट, कोतवाली उन्नाव  शामिल है। पकड़े गए वाहनों में टैंकर वाहन संख्या UP32EN 6816, पिकअप वाहन संख्या UP 32 LN 27850 तथा UP 32 HN 2536 एवं दो पहिया  वाहन संख्या UP 50 CF 0203 मौके से बरामद हुई। अभिषेक यादव, मोहित यादव , विशाल यादव, अमित सिंह तथा जितेंद्र कुशवाहा मौके से फरार मिले किंतु उक्त कार्य में संलिप्त पाए गए हैं। 

इसी क्रम में पकड़े गए अभियुक्त की निशानदेही पर  शिखर मल आबकारी निरीक्षक सेक्टर 6 , अखिल कुमार गुप्ता आबकारी निरीक्षक सेक्टर 10 तथा अभिषेक सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 02 की टीम गठित कर अल्लू नगर डगरिया थाना सैदपुर में छापेमारी की गई तथा वहां से 11  ड्रमों में लगभग 2080 लीटर स्प्रिट व 6 ड्रमों में लगभग 880 लीटर पैट्रोलियम पदार्थ बरामद की गई तथा एक अभियुक्त कल्लू यादव पुत्र लाल बहादुर यादव ग्राम मानखेड़ा  पोस्ट घैला थाना मड़ियांव लखनऊ को मौके से गिरफ्तार किया गया। रिंकू यादव पुत्र राजू यादव ग्राम मानखेड़ा थाना मड़ियांव मौके पर नही पाया गया किंतु उसकी संलिप्तता पाई गई। 
उक्त दोनों मामलों में आबकारी अधिनियम तथा भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है । पैट्रोलियम पदार्थ से संबंधित नियमानुसार कार्यवाही पूर्ति विभाग द्वारा की जा रही है।।