लखनऊ :
हल्की बरसात में अमौसी स्टेशन रोड पर हो जाता है जलभराव,और हादसे।।
◆कानपुर रोड़ से आगरा एक्सप्रेस वे को जोड़ती है लिंक रोड़।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर क्षेत्र नादरगंज अमौसी रेलवे स्टेशन रोड मामूली बरसात में छोटे-छोटे तालाबों में तब्दील हो गई है। अमौसी औद्योगिक क्षेत्र में तो इस सड़क का हाल बद से बदतर हो गया है। यहां पर इस सड़क से निकलने में लोग घबराने लगे हैं।
विस्तार:
गौरतलब हो कि यह रोड कानपुर रोड स्थित नादरगंज से अमौसी रेलवे स्टेशन और मौंदा होते हुए आगरा एक्सप्रेस वे को जोड़ती है। इस रोड से गिंदन खेड़ा, बेहटवा, अनौरा और अमौसी रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाले लोगों के अलावा अमौसी रेलवे स्टेशन के पास स्थित टीएसएम अस्पताल में भी मरीज व उनके तीमारदारों का आना-जाना लगा रहता है। साथ ही बेहटा, थर, चकौली,उदवतखेड़ा, मौदा और समदा सहित आसपास के तमाम गांवों के लोगों का भी इसी सड़क से आना जाना रहता है। इसी सड़क से आगरा एक्सप्रेस वे रोड पर आने जाने के लिए भी तमाम वाहन निकलते रहते हैं। सबसे ज्यादा अमौसी रेलवे स्टेशन के पास मौजूद इंडियन ऑयल और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल डिपो के टैंकरों के अलावा इंडियन बैटलिंग गैस प्लांट के ट्रकों का आना जाना रहता है। लेकिन इतनी व्यस्ततम सड़क होने के बावजूद जिम्मेदार विभाग इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। नतीजा यह कि अन्य स्थानों के अलावा सबसे ज्यादा नादरगंज स्थित फैक्ट्री एरिया में यह सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। आलम यह कि डामर युक्त यह सड़क अवध रबर कंपनी के पास कई जगह बड़े-बड़े भयंकर तालाबों में परिवर्तित हो गई है और कीचड़ युक्त कच्चे रास्ते का रूप ले लिया है। गड्डों में बारिश भराव हो जाने के कारण दो पहिया का जल वाहन सवार गिरकर चोटिल होने लगे हैं। पैदल निकलने वालों के लिए तो बिल्कुल रास्ता ही नहीं बचा है, बल्कि जल भराव से ही होकर उन्हें गुजरना पड़ रहा है। हालाकि बताते हैं इस सड़क की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग के अलावा नगर निगम और उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण के पास है। लेकिन तीनों विभाग इस ओर से आंख मूंदे हुए हैं। जिससे राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।