लखनऊ :
अयोध्यापुरी में मकान का ताला तोड़कर जेवरात व नगदी चोरी।।
दो टूक : लखनऊ के थाना बिजनौर क्षेत्र देशी शराब ठेके के पास अयोध्यापुरी मे बेखौफ चोरो ने मकान का ताला तोड़कर जेवरात व नगदी चोरी कर ले गए। जानकारी होने घर के स्वामी ने थाने मे लिखित सूचना दी।
विस्तार:
थाना बिजनौर क्षेत्र के नटकुर निवासी रिक्खी का मुल्लाही खेड़ा अयोध्यापुरी में पुराना ट्यूबवेल है। जहां वह बेटे के साथ काफी दिनों से रह रहे हैं।
रिक्खी का कहना है कि शनिवार रात करीब ८ बजे ट्यूबवेल के कमरे में ताला बंद कर पुत्र रविंद्र के घर खाना खाने गए और वहीं सो गए। इस दौरान अज्ञात चोर ने ट्यूवेल के कमरे का ताला तोड़ चोर संदूक में रखी 500 ग्राम चांदी की पायजेब, आधा तोला सोने की झुमकी, 8 चांदी के सिक्के और 15 हजार रुपये चोरी कर लिये।
फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।