लखनऊ :
भारतीय पूर्व सैनिक बैंक कर्मचारी संघ की बैठक में वामपंथी देशद्रोही ट्रेड यूनियनों की निंदा की गई।।
दो टूक : लखनऊ के अंसल सिटी में आयोजित एक बैठक में, भारतीय पूर्व सैनिक बैंक कर्मचारी संघ ने वामपंथी देशद्रोही ट्रेड यूनियनों की निंदा की, और उनसे सावधान रहने का आग्रह किया। संघ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री आनंद राठौर ने कहा कि ये यूनियनें देश के हितों के खिलाफ काम कर रही हैं, और सैनिक समुदाय के समर्पण का अपमान कर रही हैं।
बैठक में केरल में हुई एक घटना का उल्लेख किया गया, जहां कुछ बैंक कर्मचारियों ने कारगिल युद्ध के अपराधी परवेज मुशर्रफ को श्रद्धांजलि दी थी। संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास रावत ने कहा कि यह घटना देश के लिए अपमानजनक है। और ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
बैठक में उपस्थित लोगों ने अपने विचार रखे और देश के हितों की रक्षा के लिए एकजुट होने का संकल्प लिया।बैठक में मृगांक श्रीवास्तव,सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।