शनिवार, 10 अगस्त 2024

लखनऊ :बीकेटी में शराब तस्कर गिरफ्तार, हरियाणा से बिहार ले जा रहे अवैध शराब।||Lucknow: Liquor smuggler arrested in BKT, carrying illegal liquor from Haryana to Bihar.||

शेयर करें:
लखनऊ :
बीकेटी में शराब तस्कर गिरफ्तार, हरियाणा से बिहार ले जा रहे अवैध शराब।।
दो टूक: अवैध तरीके से हरियाणा से बिहार ले जा रहे दो शराब तस्करों को एसटीएफ टीम ने थाना बीकेटी पुलिस एवं अबकारी पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही मे गिरफ्तार कर बिहार की डीसीएम से भारी मात्रा मे अवैध शराब बरामद किया। शराब तस्करो को हिरासत मे लेकर थाना बीकेटी मे दाखिल कर मु0अ0सं0 228/2024 धारा 318 (4) बीएनएस व 60/63/72 आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर रही है।
विस्तार:
DCP उत्तरी अभिजीत आर शंकर ने जानकारी देते हुए बताया कि यूपी एसटीएफ टीम ने अबकारी पुलिस एवं बीकेटी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई मे मुखबिर की सूचना पर स्थानीय थाना क्षेत्र कोनरेसन बैंक्वेट हॉल / रेस्टोरेण्ट के सामने सीतापुर लखनऊ रोड़ से शनिवार की तड़के भोर में एक 
-BR 01 GN 3320 में लदी हरियाणा व चण्डीगढ मार्का ROYAL STAG BARREL SELECT WHISKEY व ROYAL STAG PREMIER WHISKEY को सोनीपथ (हरियाणा) से पकड़ा गया है।जो हरियाणा से बिहार प्रदेश ले जायी जा रही थी।। डीसीएम से दो ब्यक्तियों को हिरासत मे लेकर पूछताछ की गई। चालक इन्द्रजीत कुमार पुत्र देवेन्द्र राम नि० तेलमर थाना हरनौत नालन्दा बिहार। खलासी रमेश कुमार पुत्र कारू यादव नि० तेलमर थाना हरनौत नालन्दा बिहार के रहने वाले है। इनके विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
आबकारी इस्पेक्टर अभिषेक सिंह ने बताया कि पूछताछ मे चालक इन्द्रजीत ने बताया कि हरियाणा के सोनीपत से समाने लादे है हमें नही पता है कि गत्तों शराब भरी हुई है।
। अभियुक्तगणों के कब्जे से कुल 1678 बोतल (कुल 73 सफेद प्लास्टिक की बोरियां) बरामद किया गया। बरामदी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 228/2024 धारा 318(4) बीएनएस व 60/63/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर दिनाँक 9/10.08.2024 समय करीब देर रात 03.30 बजे गिरफ्तार किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है। यानादवडशी का तालाब जनपद लखनऊ
बरामदगी का विवरणः-
◆कुल 73 बाक्स में गैर प्रान्त (हरियाणा व चण्ढीगढ़) की विदेशी मदिरा कुल- 1678 बोतल।
◆01 अदद वाहन डी०सी०एम०
◆ 02 अदद मोबाइल फोन
◆ 19000 रूपया नगद
◆01 अदद डी० एल०
◆01 अदद आर०सी०
◆01 अदद कार्ड
◆02 अदद इन्वाइस व इसमे वर्णित लौह मशीनरी ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
 अभिषेक सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-04
 राम अवध सरोज (आबकारी निरीक्षक) प्रवर्तन-01 संजीव कुमार तिवारी (आबकारी निरीक्षक) प्रवर्तन-01 विजय आबकारी निरीक्षक , कौशलेन्द्र रावत आबकारी निरीक्षक, अखिल कुमार गुप्ता आबकारी निरीक्षक, शिखर कुमार आबकारी निरीक्षक
मु०आरक्षी ओंकार नाथ पाण्डेय आबकारी टीम,आरक्षी अर्जुन सिंह आबकारी टीम,
आरक्षी राघवेन्द्र प्रताप सिंह आबकारी टीम,
मुख्य आरक्षी सुधीर कुमार आबकारी टीम,
मुख्य आरक्षी प्रद्युम्न कुमरा श्रीवास्तव आबकारी टीम,मुख्य आरक्षी नीरज कुमार मिश्रा एस०टी०एफ०,आरक्षी अमित कुमार एस०टी०एफ०, मुख्य आरक्षी शैलेन्द्र मिश्रा थाना बीकेटी लखनऊ,आरक्षी देवराज सिंह थाना बीकेटी,आरक्षी सचिन यादव थाना बीकेटी,आरक्षी दिलीप कुमार थाना बीकेटी,
आरक्षी अंकुर राणा थाना बीकेटी लखनऊ।।
DCP उत्तरी जोन की बाईट-