शुक्रवार, 16 अगस्त 2024

लखनऊ :मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए खुली बैठ का आयोजन।।||Lucknow: Open meeting organized for death certificate.||

शेयर करें:
लखनऊ :
मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए खुली बैठ का आयोजन।।
दो टूक : गोंडा जनपद के मुजेहना इलाके के
ग्राम पंचायत बेलहरी के रहने वाले बब्लू शर्मा अपने पिता लुटई का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए करीब साल भर से भाग दौड़ कर रहे थे।
विस्तार:
जिला अधिकारी के लेकर एसडीएम तक उन्होंने गुहार लगाई किन्तु 25 वर्ष पूर्व मामला होने की वजह से प्रमाण पत्र बनने में कई अड़चने खड़ी हो रही थीं।
ग्राम पंचायत अधिकारी सत्यजीत ने जानकारी देते हुए बताया की बब्लू शर्मा का दावा है की उनके पिता की मृत्यु वर्ष 1999 में हुयी थी किन्तु कोई प्रमाणित साक्ष्य न दे पाने के कारण प्रमाण पत्र जारी होने की प्रक्रिया पूरी नही हो पा रही  थी, इसके लिए ग्राम पंचायत में पिछली बार खुली बैठक के माध्यम से पुष्टि के लिए तिथि निर्धारित की गयी थी किन्तु सदस्यों के न पहुंचने से स्थगित करना पड़ा था, पुनः बेलहरी प्राथमिक विद्यालय में बैठक आयोजित की गयी जिसमे गाँव में बुजुर्ग व्यक्तियों ने पुष्टि की है। इसमे ग्राम प्रधान प्रान पियारी भी मौजूद रहीं।