बुधवार, 7 अगस्त 2024

लखनऊ :सवारियों से भरी बस ट्राला से भीड़ी यात्री हुए घायल।||Lucknow: Passengers were injured by a bus trolley full of passengers.||

शेयर करें:
लखनऊ :
सवारियों से भरी बस ट्राला से भीड़ी यात्री हुए घायल।
पीजीआई क्षेत्र किसान पथ पर हुआ हादसा।
दो टूक : लखनऊ थाना पीजीआई क्षेत्र किसान पथ पर दिल्ली से प्रयागराज जा रही बस ट्राला से टकरा गई। इस दौरान बस बैठी सवारियों को मामूली चोट आए। सूचना पर पहुची पीजीआई पुलिस ने घायल सवारियों को एपेक्स ट्रामा टू पहुचाया। मौके पर पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्राला और बस को हटवा कर जाम हटवाया।
विस्तार:
बताते चले कि बुधवार सुबह किसान पथ के रास्ते,दिल्ली से  तीर्थ यात्रियों को लेकर प्रयागराज जा रही बस,कल्ली पश्चिम के पास लखनऊ प्रयागराज रोड पर उतरते समय अनियंत्रित होकर ट्राला से भिड़ गई,जिससे बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं अंदर बैठे  यात्री बदहवास हो गए। किसान पथ पर एक लेन पर जाम लग गया। वहीं सूचना पर पहुंची पीजीआई कोतवाली पुलिस ने क्रेन की मदद से जाम हटवाया।
पीजीआई इंस्पेक्टर ब्रजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि किसी को कोई चोट नहीं लगी है।यातायात सुचारु रूप से चल रहा है।