बुधवार, 21 अगस्त 2024

लखनऊ : पालतू कुत्ते ने महिला को काट किया लहुलुहान||Lucknow : Pet dog bites woman, leaves her bleeding.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
पालतू कुत्ते ने महिला को काट किया लहुलुहान ।।
दो टूक : लखनऊ के पीजीआई क्षेत्र में स्थित एक अपार्टमेंट में पालतू कुत्ते ने महिला को काट कर लहुकुहान कर दिया।  महिला के शोर मचाने पर मौके पर जुटे लोगों ने उसे बचाया । सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे पास के एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने इलाज कर उसे वापस घर भेज दिया।  महिला ने इसकी शिकायत 1090 में पुलिस से कर रखी है।
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार थाना पीजीआई क्षेत्र वृन्दावन योजना सेक्टर 6 आकाश एन्कलव में नूतन सिंह परिवार संग रहती है 
इन्होने बताया कि मंगलवार को सुबह बेटी को स्कूल छोड़कर वापस अपार्टमेंट की पार्किंग में स्कूटी खड़ी कर कोरिडोर में एंट्री करते ही पड़ोसी के पालतू कुत्ते ने उन पर अचानक हमला कर लहुलुहान कर बांए हाथ में कई जगह काट लिया हैं। शोर मचाने पर दौड़े आस पास के लोगों ने जान बचायी। परिजनों ने आनन फानन मे निजी अस्पताल मे ले जाकर इलाज कराया।
पीडिता ने कुत्ते के मालिक के खिलाफ 1090 पर पुलिस को सूचना दी और  पीजीआई थाने पहुंच कर मुकदमा दर्ज करवाने की बात कही है।