लखनऊ :
पुलिस ने मोबाइल लुटेरे को किया गिरफ्तार,मोबाइल बरामद।।
दो टूक : लखनऊ के कृष्णा नगर पुलिस ने युवती संग मोबाईल लूट करने वाले शातिर को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर शातिर के कब्जे से लूटा गया मोबाईल फोन बरामद कर दर्ज मुकदमे में विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया ।
विस्तार:
कृष्णा नगर इस्पेक्टर पीके सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बंथरा स्थित कटी बगिया बन्थरा की रहने वाली युवती शिवानी जोशी पुत्री शिवशम्भू जोशी का मंगलवार दोपहर कृष्णानगर थाना क्षेत्र के सुभाष नगर मोड़ के निकट पीछे से आया युवक मोबाइल फोन पर झपट्टा मार कर छीन लिया और फरार हो गया । युवती की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस तीन गठित कर शातिर लुटेरे की तलाश की जा रही थी । पुलीस टीम द्वारा लुटेरे को थाना क्षेत्र स्थित डीआरएम पुलिया के पास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से युवती का छिना हुआ मोबाईल फोन बरामद कर लिया । पुलिस की पूंछताछ में शातिर ने अपना परिचय राधेश्याम चौहान पुत्र बलिहारी चौहान निवासी ग्राम इटौहा सुन्दरपुर पो० सुतहरपारा थाना जहागीरगंज जनपद अम्बेडकर नगर हाल पता चिल्लावा, तीन नम्बर बगिया थाना सरोजनीनगर के रूप में दिया । बरामदगी के आधार पर दर्ज मुकदमे में धाराओं की बढ़ोत्तरी कर शातिर स्नैचर को जेल भेज दिया गया ।