सोमवार, 5 अगस्त 2024

लखनऊ : भांजा बन जालसाज ने खाताधारक से डेढ़ लाख रूपये ठगे।।Lucknow : Posing as nephew, a fraudster duped an account holder of Rs 1.5 lakh.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
भांजा बन जालसाज ने खाताधारक से डेढ़ लाख रूपये ठगे।।
दो टूक : लखनऊ के आशियाना क्षेत्र के शारदा नगर रुचिखंड में रहने वाले एक खाताधारक को जालसाज ने फोन कॉल कर भांजा बन उनके खाते में लाखो रूपये भेजने की बात कह अपनी मज़बूरी बता डेढ़ लाख रूपये ट्रांसफर करा लिए अपने संग ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने स्थानीय थाने में लिखित शिकायत की है ।।
विस्तार:
आशियाना इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के रुचिखंड द्वितीय निवासी अखिलेश्वर राम मिश्रा के मुताबिक 02 अगस्त की सुबह उनके मोबाईल फोन पर एक नंबर से व्हाट्सअप और फोन कॉल आया | कॉलर ने उन्हें मामा सम्बोधित करते हुए कहा कि वह उनके खाते में नौ लाख बीस हजार रुपये भेज रहा है जिसके लिए आप अपने चेकबुक की एक कॉपी सेंड कर दे यह पैसा अगले  दिन तक उनके खाते में आ जायेगा। इसके बाद भी कॉलर ने उनके पास कई बार फोन किया फिर दोपहर समय फोन कॉल कर कहा कि उसके एक खास आदमी के माँ की तबियत बहुत ख़राब है डॉक्टर दो लाख रूपये की तुरंत मांग कर रहे है आप पैसे दे दो कल तक तो पैसा आपके खाते में आ ही जायेगा। इस बात पर भरोसा कर पीड़ित खाताधारक ने अपने खाते द्वारा चेक माध्यम से कॉलर के बताये गए खाते में डेढ़ लाख रूपये ट्रांसफर कर दिए | शनिवार सुबह भी कॉलर ने फोन किया और कहा कि डालर में थोड़ा समय लगता है इसलिए आपको इन्तजार करना पडेगा लेकिन पैसा पीड़ित के खाते में नहीं पहुंचा जिसपर पीड़ित ने रविवार को स्थानीय आशियाना थाने पर पहुँच लिखित शिकायत की है खाताधारक की शिकायत पर पुलिस ने आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है ।।