लखनऊ :
रिटायर्ड पुलिसकर्मी को बनाया हनीट्रैप का शिकार,वसूली नगदी।।
दो टूक : लखनऊ के थाना आशियाना क्षेत्र में रहने वाले एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी को साइबर जालसाजों ने हनीट्रैप का शिकार बनाते हुए ब्लैकमेल करते हुए हजारो रूपये वसूल लिए इसके बावजूद जालसाजों की मांग ख़त्म नहीं हुई और पैसो की मांग करते है जिससे त्रस्त हो पीड़ित ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की है आशियाना पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुटी है।
विस्तार:
थाना आशियाना क्षेत्र के एलडीए कॉलोनी सेक्टर - आई में अपने परिवार संग रहने वाले पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त रमाशंकर मिश्र की माने तो बीते 9 अगस्त को उनके फोन पर एक निर्वस्त्र महिला ने वीडियो कॉल कर उन्हें उकसाते हुए आपत्तिजनक वीडियो बना लिया । जिसके बाद एक अन्य नंबर से दिल्ली साइबर सेल का बताते हुए एफआईआर दर्ज होने का दबाव बनाने लगा और वीडियो को मिडिया से हटवाने के लिए जो नंबर दे रहा उस पर बात कर वीडियो को डिलीट कराओ जब उन्होंने उस नंबर पर बात किया तो तीन वीडियो क्लिप हटाने के लिए उनसे 64800 रुपये का मांग किया गया जिसे उन्होंने अपने बेटे के खाते से ऑनलइन ट्रांसफर कर दिया इसके बावजूद उन्हें ब्लैकमेल कर अन्य रुपयों की मांग की जा रही है जिसपर पीड़ित ने आशियाना थाने पहुँच पुलिस को मोबाईल नम्बरो के आधार पर शिकायत की है पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुटी है।