रविवार, 18 अगस्त 2024

लखनऊ :सनातन महासभा ने की गोमती महाआरती का आयोजन।||Lucknow :Sanatan Mahasabha organized Gomti Mahaarati.||

शेयर करें:
लखनऊ :
सनातन महासभा ने की गोमती महाआरती का आयोजन।
दो टूक : सनातन महासभा ने लखनऊ के गोमती तट झूलेलाल वाटिका में प्रत्येक पूर्णिमा पर आयोजित रक्षाबंधन श्रावण पूर्णिमा पर आयोजित सनातन महासमागम एवं 128वी आदि गंगा माँ गोमती महाआरती का आयोजन रविवार को किया गया।
मंगलाचरण, स्वस्तिवाचन, पुष्पांजलि व शंखनाद के साथ 07 भव्य मंचो से पूज्य स्वामी आनंद नारायण जी, स्वामी हरेंद्र नाथ,  देवेंद्र शुक्ल के सानिध्य में हुई। महाआरती में मृदंग, मंजीरा, ढोल, तासे, शंख की ध्वनि से पूरा प्रांगण गुंजायमान रहा। अध्यक्ष डॉ. प्रवीण ने बताया कि महाआरती के पूर्व हरियाली तीज कार्यक्रम का आरंभ मोनिका अग्रवाल के गणेश वंदना और समापन पूनम विष्ट के कथक नृत्य से हुआ। अतिथि के रूप में रानी अटारी श्रीमती संयोगिता सिंह की उपस्थिति में हरियाली तीज उत्सव में भाग लेने वाली महिलाओ को प्रमाण पत्र, मैडल इत्यादि से नगर महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल व आईपीएस रवीना त्यागी द्वारा सम्मानित किया गया। इसके बाद बच्चों द्वारा विभिन्न देवताओं के रूप में अपनी प्रस्तुति दी गई! कर्नल दयाशंकर दुबे, कैप्टेन चंदन सिंह सहित सेना के 11 पूर्व अधिकारियों व सैनिकों को सनातन शिरोमणि सम्मान से सम्मानित किया गया। सम्मान से पूर्व 12 विशिष्ट समाजसेवियों का मंच पर भारतीय संस्कृति के अनुसार जन्म दिन व विवाह वर्षगांठ भी धूमधाम से मनाई गई। बाद में महाआरती का संयोजन कर रहे महासभा के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण व महासचिव देवेंद्र शुक्ल ने बताया कि महाआरती के बाद 501 दीपो से घाट दीवाली की तरह जगमगा उठा, साथ ही दीपों से गोमती पुनर्जीवन को लेकर संकल्प कराया गया और हस्ताक्षर अभियान के साथ संघर्ष करने का निर्णय लिया गया और सभी ने राष्ट्रीय महासचिव देवेंद्र शुक्ल व श्रीनिवास राष्ट्रवादी के नेतृत्व में गोमती पुनर्जीवन हेतु संकल्प दीपो से सभी भक्तों को संकल्प कराया।
इस भव्य कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता विकास मिश्र ने किया और भक्तों को अपनी मिमिक्री से मनोज सारस्वत ने हँसते - हँसाते धर्म का ज्ञान तमाम फिल्मी कलाकारों व राजनेताओ की आवाज में दिया।।
 कार्यक्रम के बाद में भक्तों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया। हर बार की तरह  बाद में 11  सनातन पदाधिकारियों व सदस्यों को गंगाजल व कृपाण देकर धर्म विस्तार हेतु संकल्पित कराया गया। 
इस मौके पर श्रीनिवास राय, रमेश चन्द्र बेरी, आशा सिंह, सीपी अवस्थी, रामकिशोर शुक्ल, डॉ. आहुति बाजपेयी, रामरूप यादव पप्पू यादव, डॉ रेनू सिंह, रवि कचरू, एड. शैलेन्द्र श्रीवास्तव, संजीव पांडेय,  विजय मिश्र, रेनू शर्मा, मधुबाला, अर्जुन द्विवेदी, शोभित सिंह, कौशिक बनर्जी, रमाशंकर बाजपेयी, शुभम खरे, तेज सिंह, रेनू शर्मा, मुकेश आनंद, विनिसा मिश्रा आदि मौजूद रहे।