लखनऊ :
शोहदे ने लॉ अंतिम वर्ष की छात्रा पर की छीटाकशी।।
दो टूक : लखनऊ के थाना आशियाना क्षेत्र में बेखौफ बाइक सवार मनचले शोहदे ने सहेली संग खरीदारी कर बाजार से लौट रही छात्रा पर अभद्र टिप्पणी की । शोहदे के कृत्य से आहात छात्रा ने स्थानीय थाने पर पहुँच कर बाइक संख्या के आधार पर शोहदे क खिलाफ लिखित शिकायत दी । छात्रा की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है ।
विस्तार :
प्रभारी निरीक्षक थाना आशियाना छत्रपाल सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि डॉ० राममनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय के विधि की अंतिम वर्ष की छात्रा रविवार रात बाजार से खरीददारी कर अपनी सहेली संग गर्ल्स हॉस्टल लौट रही थी कि इसी दौरान एक बाइक सवार युवक छात्राओं का पीछा कर अश्लील टिप्पणी करते हुए फरार हो गया । शोहदे के भद्दे कमेंट से आहात छात्रा अपनी सहेली संग आशियाना थाने पहुँच कर युवक की गाड़ी संख्या के आधार पर पुलिस को लिखित शिकायत दी । छात्रा की लिखित शिकायत पर मंगलवार देर शाम मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है ।