लखनऊ :
विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस पर वरिष्ठ नागरिकों का हुआ संगम।।
दो टूक : लखनऊ के आशियाना के सेक्टर - के स्थित चांसलर क्लब में बुधवार अपराह्न सेकेंड इनिंग सीनियर सिटीजन क्लब द्वारा विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस का आयोजन बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ किया गया । इस मौके पर कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे । वहीं विधायक सरोजनी नगर डॉ० राजेश्वर सिंह, लखनऊ स्थित मेदांता हॉस्पिटल के निदेशक डॉ० कपूर व सेवानिवृत व एनजीटी के वरिष्ठ न्यायधीश एसके सिंह बतौर विशिष्ठ अतिथि मौजूद रहे । इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे ब्रजेश पाठक व विशिष्ठ अतिथियों ने वरिष्ठ नागरिकों की दूसरी पारी के सम्यक व सुगम जीवन हेतु सेकेंड इनिंग्स सीनियर सिटिजन्स क्लब के संयोजक सीए अतुल दुबे के प्रयासों की जमकर सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी । वहीं कार्यक्रम में मौजूद विशिष्ठ अतिथि एसके सिंह व इंडियन बैंक के मुख्य महाप्रबंधक सुधीर गुप्ता ने सस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए भविष्य में संस्था को पूर्ण सहयोग व मार्गदर्शन देने का आश्वाशन दिया । इस मौके पर एकत्र सैकड़ों वरिष्ठ नागरिकों की मौजूदगी के मध्य संस्था के संयोजक सीए अतुल दुबे ने क्लब के उद्देश्य व पूरे वर्ष के क्रियाकलापों पर प्रकाश डालते हुए आगामी कार्यों और कार्यक्रमों पर विस्तार से बताया । इस मौके पर कार्यक्रम में मौजूद रहे क्लब के सक्रिय सदस्य अतुल टंडन ने कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान दिया । आयोजन के अंत में कार्यक्रम के संयोजक सीए अतुल दुबे ने आयोजन में पधारे वरिष्ठ नागरिकों, संस्था के सदस्यों व आमंत्रित अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम समापान की घोषणा की ।