मंगलवार, 6 अगस्त 2024

लखनऊ : शर्मसार: खुली कार मे प्रेमी युगल का खुल्लम-खुल्ला अश्लीलता,वीडियो वायरल।||Lucknow : Shameful: Open obscenity of a lover couple in an open car, video goes viral.||

शेयर करें:
 लखनऊ : 
शर्मसार: खुली कार मे प्रेमी युगल का खुल्लम-खुल्ला अश्लीलता,वीडियो वायरल।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ तहज़ीब ओ अदब का शहर इन दिनों गोमतीनगर जैसे इलाकों में बदनाम हो रहा है गोमतीनगर के
हुड़दंगियों के बाद एक कार में प्रेमी जोड़े कार की खुली छत पर अश्लील हरकतें करते नजर आ रहे हैं। सरेराह कार की रूफ ऑन कर, कर रहे अश्लीलता की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वायरल वीडियो 1090 चौराहे का बताया जा रहा है।फिलहाल पुलिस वायरल वीडियो को संज्ञान लेकर जांच शुरु कर दी।
विस्तार
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ जिसे तहजीब का शहर भी कहा जाता है। बीते कुछ दिनों से लखनऊ अलग वजहों से चर्चाओं में हैं। बीते दिनों लखनऊ से एक लड़की को छेड़ते हुए वीडियो वायरल हुआ था, जिस पर एक्शन भी हुआ। इसके बाद अब यहां से चलती कार की सनरूफ पर एक कपल का खुल्लम खुल्ला रोमांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। यह वीडियो 1090 चौराहे से मुख्यमंत्री चौराहे तक बताया जा रहा है। वायर वीडियो मे दिख रही कार UP 78 GB 0130 में
बेखौफ प्रेमी युगल अश्लील हरकतें नजर आ रहे है।
सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि इस तरह के वीडियो से तहजीब ओ अदब का शहर बदनाम हो रहा है। 
बता दें कि इससे पहले बीते दिनों लखनऊ में बारिश के बाद कई जगहों पर जलभराव हो गया। सड़क पर जलभराव में कुछ लोगों ने युवक-युवती के साथ बदसलूकी की थीं। बाइक सवार युवक-युवती पर पानी की बौछार की गई और बाइक को पीछे से खींचने की कोशिश की गई। इसके बाद बाइक का संतुलन बिगड़ गया और दोनों बाइक से गिर गए। बदमाशों ने इस दौरान युवती को छूने की भी कोशिश की थीं। मामला सामने आने के बाद शासन ने गम्भीरता से लिया था पुलिस कर्मियों कार्रवाई करते हुए हुडदंगियों पर भी इस पर एक्शन लिया गया था।
पुलिस के अनुसार वायरल वीडियो का संज्ञान लिया गया है वीडियो कब का है इसकी जांच की जा रही है। कार नंबर के आधार पर युवक-युवती की पुलिस तलाश कर रही है।
वायरल वीडियो ---