लखनऊ :
निगोहां कस्बे में मिठाई काउंटर में उतरे करंट से दुकानदार की मौत।।
दो टूक : लखनऊ के निगोहां कस्बे में मिठाई के काउंटर मे करेंट उतरने से चपेट मे आए मिठाई दुकानदार झुलसा गया परिजन आनन फानन मे अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने मृतक घोषित कर दिया। मिठाई व्यापारी की मौत से घर मे कोहरमा मच गया।
विस्तार':
मिली जानकारी के अनुसार निगोहां कस्बा निवासी सतीश गुप्ता ने बताया कि घर के बाहर वैष्णवी नाम से रेस्तरां व मिठाई की दुकान है। बीते बुधवार सुबह लगभग 10.30 बजे छोटा भाई सुनील कुमार गुप्ता दुकान की सफाई करते समय काउंटर में उत्तरे करंट की चपेट में आकर बेहोश हो गया। उसे गिरा देख पड़ोस की दुकान का कर्मी कुनाल जोशी उठाने पहुंचा तो उसे भी करंट का जोरदार झटका लग गया।
उसकी चीख सुनकर पहुंचे सतीश आनन-फानन सुनील को सीएचसी मोहनलालगंज लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही व्यापारियों मे शोक की लहर फैल गई। दुकानें बंद कर सुनील के घर पहुंच परिजनों को ढांढस बंधाया। उनकी मौत की सूचना से पत्नी नीतू, बेटी ऋद्धि (4) और बेटे आदित्य (13) का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।