लखनऊ :
सॉल्वर गैंग सदस्य हुआ गिरफ्तार।।
दो टूक : कृष्णानगर क्षेत्र स्थित विद्यालय में जून माह में आयोजित प्रतियोगी परीक्षा में अभ्यर्थी के स्थान पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर सॉल्वर गैंग द्वारा दूसरे व्यक्ति को परीक्षा वाले आरोपी को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया गया था । कृष्णानगर पुलिस ने उक्त मुकदमे में वांछित चल रहे अभ्यर्थी को सर्विलांस टीम की मदद से गिरफ्तार कर दर्ज मुकदमे में विधिक कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया ।
विस्तार:
कृष्णानगर क्षेत्र के कृष्णापल्ली में निजी कालेज में बीते जून माह ने ग्राम पंचायत विभाग के ग्राम विकास अधिकारी व समाज कल्याण विभाग के पर्यवेक्षक (सामान्य चयन) प्रतियोगी परीक्षा-2018 की प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया गया था । परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी सुनील कुमार निषाद के स्थान पर हरि किशन पुत्र स्व० कृष्णप्रसाद उर्फ कृष्ण निषाद निवासी ग्राम सिकरी थाना कैम्पियरगंज गोरखपुर द्वारा कूटरचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी तरीके से परीक्षा देते हुए पकड़ा गया था । उक्त मामले में स्थानीय कृष्णा नगर थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया गया थी । अभ्यर्थी द्वारा फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अपने स्थान पर दूसरे व्यक्ति को परीक्षा दिलाने वाले आरोपी की तलाश जारी थी । सर्विलांस की मदद से मुकदमे के मुख्य आरोपी सुनील कुमार निषाद पुत्र श्रीराम निवास ग्राम सियारामपुर, टोला - अहिरौली, थाना गुलरिहा, जनपद गोरखपुर को उसके गृह जनपद से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया ।