गुरुवार, 22 अगस्त 2024

लखनऊ : सड़क के किनारे गड्ढे में टैम्पपो पलटा,माची चीख-पुकार सवारियां सुरक्षित।||Lucknow: Tempo overturned in a ditch on the side of the road, passengers were safe despite screams.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
सड़क के किनारे गड्ढे में टैम्पपो पलटा,माची चीख-पुकार सवारियां सुरक्षित।
दो टूक : लखनऊ के बंथरा इलाके में बुधवार को टेंपो सड़क किनारे पानी भरे गहरे नाले में पलट गया। जिससे उस पर सवार मां बेटे सहित करीब आधा दर्जन सवारियां नाले के पानी में डूबने लगे और चीख पुकार मच गई। राहगीरों ने आनन फानन टेंपो में फंसे लोगों को किसी तरह बाहर निकाला। हादसे में सभी लोग बाल बाल बच गए। 
विस्तार:
बताते चलें कि बंथरा थाना क्षेत्र में पीएनसी कंपनी द्वारा एलिवेटेड रोड निर्माण के दौरान कानपुर रोड के दोनों किनारे गहरे नाले का निर्माण किया जा रहा है। बारिश की वजह से इस गहरे नाले में ऊपर तक पानी भर गया है। जिसकी वजह से सरोजनीनगर की ओर से बुधवार को बंथरा की तरफ सवारी लेकर जा रहा टेंपो चालक गहराई का अनुमान नहीं लगा पाया और टेंपो अनियंत्रित होकर पानी भरे गहरे नाले में पलट गया। 
शाम करीब 5 बजे बंथरा थाने से करीब 1 किलोमीटर पहले हुई इस घटना में टेंपो पर सवार उन्नाव जिले के सोहरामऊ स्थित लालपुर निवासी 40 वषीर्या पूनम, उसका बेटा आलोक (12), आदित्य (08), हंसा (04) और रायबरेली के सलोन निवासी रामनरेश (50) टेंपो में दबकर पानी में डूबने लगे। उधर से गुजर रहे राहगीरों ने देखा तो आनन फानन सभी को टेंपो से बाहर निकाला। इस हादसे में सभी सवारियां मामूली रूप से चोटिल हो गईं। बाद में पास के निजी अस्पताल में उनका इलाज कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने सभी को छुट्टी दे दी। उधर घटना के दौरान टेंपो चालक अपना वाहन छोड़कर भाग निकला।