लखनऊ :
दुकान का शटर तोड़ चोरो ने ई-रिक्शा की बैटरियाँ किया चोरी।
दो टूक : लखनऊके थाना पीजीआई क्षेत्र के किसान पथ स्थित मोहिद्दीनपुर में बेखौफ चोरो ने दुकान के बगल के कमरे में सो रहे दुकानदार के कमरे की सिटकनी बंद कर दुकान का शटर तोड़कर लोडर ई रिक्शा और 5 बैटरियाँ चोरी कर ले गए।। जानकारी होने पर दुकानदार ने पुलिस को सूचना दी।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार बृजेश कुमार सिंह 6सी-671 वृन्दावन योजना तेलीबाग लखनऊ में रहते हैं उन्होंने बताया कि उनकी दुकान बी0एस0 ट्रेडर्स के नाम से किसान पथ स्थित मोहद्दीनपुर निकट नरपत गंज में है 17/18 जुलाई की रात में अज्ञात चोरों
दुकान का शटर तोड़कर बैटरी रिक्शा (लौडर)नंबर यूपी32वी एन 6752 चोरी कर लिया। एवं कमरे मे सो रहे व्यक्ति को बाहर से बेलन लगा बन्द कर दिया था । सुबह तलाश करने पर रिक्शा डलौना गाँव के पास तालाब के किनारे मिला। जिसमे लगी 5 बैटरी गायब थी। जिसे चोर खोल कर ले गये।
पीड़ित दुकानदार ने बताया कि चोरी की सूचना 112 पर पुलिस को दी पीजीआई पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।