शुक्रवार, 30 अगस्त 2024

लखनऊ : पुलिस के घर पर चोरो का धावा की वायरिंग तार किया चोरी।||Lucknow : Thieves raided a police officer's house and stole the wiring.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
पुलिस के घर पर चोरो का धावा की वायरिंग तार किया चोरी।।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र के सरथुआ इलाके में आरक्षी चालक के निर्माणाधीन मकान से बेखौफ चोरों ने वायरिंग का तार चोरी कर ले गए । पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विस्तार:
मिली जानकारी के मुताबिक आरक्षी चालक विकास गुप्ता लाजिस्टिक मुख्यालय.कार्यालय पुलिस महानिदेशक लखनऊ में तैनात हैं।
विकास गुप्ता ने बताया कि उनका मकान राज घराना कालोनी सरथुआ पीजीआई लखनऊ में निर्माणाधीन है।
बीती 26 अगस्त 2024 की रात्रि को अज्ञात चोरों द्वारा मेन गेट का ताला तोड़कर वायरिंग का पूरा तार वायरिंग पाईप से निकाल लिया गया। जिसकी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए है। जिसकी लिखित सूचना स्थानीय थाने दे रखी है।
पुलिस के मुताबिक आरक्षी चालक की तहरीर पर अज्ञात चोरो के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है।