लखनऊ :
युवक को पीट-पीटकर मरणासन्न करने के तीन आरोपी गिरफ्तार।।
दो टूक : उन्नाव जनपद के थाना बांगरमऊ पुलिस टीम ने शुक्रवार को गैर इरादतन हत्या की कोशिश करने के तीन आरोपियों को स्थानीय थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
विस्तार:;
पुलिस के अनुसार अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना बांगरमऊ पुलिस द्वारा गैर इरादतन हत्या के प्रयास के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
बीते 14.08.2024 को पीडित शान अली पुत्र शाहजाद अली निवासी महोल्ला तालाब कस्बा गंजमुरादाबाद थाना बांगरमऊ उन्नाव का निवासी है प्रार्थी दिनांक 14/08/24 को शाम लगभग 7.45 बजे टेडी बाजार रोड गंज मुरादाबाद की तरफ से अपने घर की और लारापुर मोड पर मोड पर पहुंचने पर लारापुर की तरफ से शेर खां पुत्र मेराज ग्राम फतेहपुर खालसा थाना बांगरमऊ 4 पहिया गाडी से लारापुर मोड पर पहुंचा तथा तेज गति से गाडी मोडा जिससे मेरी गाडी टच कर गई मैने उसे टोका तो वह मुझसे बहस करने लगा तथा फोन से किसी से बात किया कुछ ही देर मे मेरे मोहल्ले के ही अयाजउद्दीन पुत्र शाहबुद्दीन, आमिर पुत्र अज्ञात, आकिब पुत्र इकबाल, अजहर पुत्र इकबाल, अदनान पुत्र अनवारउद्दीन, अमन पुत्र इकबाल 4 पाहिया गाडी से आ गए तथा शेर खां से मिलकर गाडी में रखकर लाए लाठी डंडा राट निकालकर मुझे मारने पिटने लगे जिससे प्रार्थी के शरीर में कई स्थानो पर गम्भिर चोट लगी प्रार्थी मोके पर ही गिर पडा उपरोक्त लोग गाली देते हुए तथा जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया प्रार्थी मोके पर ही बेहोस पड़ा रहा मेरे घर वालों को किसी ने सुचना दिया मेरे घर वाले मोके पर पहुंच कर मुझे उठाया तथा मुझे होश आया प्रार्थी अपने पिता के साथ थाने पर आया है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना बांगरमऊ पर मु0अ0सं0 301/24 धारा 191(2)/115(2)/110/352/351(2)/111 BNS पंजीकृत किया गया। आज दिनांक 16.08.2024 को मुकदमा उपरोक्त से संबन्धित अभियुक्तगण अभियुक्तगण 1. अयाज उर्फ अयाजउद्दीन पुत्र शाहबुद्दीन 2. आमिर पुत्र एजाज खां 3. अजहर उर्फ अजहरुद्दीन पुत्र इकबाल उर्फ इकबालुद्दीन निवासीगण मो0 तालाब कस्बा गंजमुरादाबाद थाना बांगरमऊ जनपद उन्नाव को मुखबिर की सूचना पर हरदोई बाइपास तिराहा से गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्तगण का विवरण-
1.अयाज उर्फ अयाजउद्दीन पुत्र शाहबुद्दीन उम्र करीब 44 वर्ष निवासी मोहल्ला तालाब गंजमुरादाबाद थाना बांगरमऊ जनपद उन्नाव
2. आमिर पुत्र एजाज खां उम्र करीब 31 वर्ष निवासी मोहल्ला तालाब गंजमुरादाबाद थाना बांगरमऊ जनपद उन्नाव
3. अजहर उर्फ अजहरुद्दीन पुत्र इकबाल उर्फ इकबालुद्दीन उम्र करीब 29 वर्ष निवासी मोहल्ला तालाब गंजमुरादाबाद थाना बांगरमऊ जनपद उन्नाव
आपराधिक इतिहास-
अयाज उर्फ उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-
I. मु0अ0सं0 751/06 धारा 147/323/452/504/506 भादवि
II. मु0अ0सं0 157/20 धारा 323/324/325/504/506 भादवि
III. मु0अ0सं0 154/24 धारा 3/25/35 आयुध अधिनियम
IV. मु0अ0सं0 158/24 धारा 3/25 आयुध अधिनियम
V. मु0अ0सं0 169/20 धारा 406/504/506 भादवि
VI. मु0अ0सं0 272/24 धारा 316(2)/318(4)/352 BNS
VII. मु0अ0सं0 273/24 धारा 316(2)/318(4) BNS
VIII. मु0अ0सं0 274/24 धारा 316(2)/318(4)/352 BNS
IX. मु0अ0सं0 301/24 धारा 191(2)/115(2)/110/352/351(2)/111 BNS
अजहर उर्फ अजहरुद्दीन उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-
I. मु0अ0सं0 157/20 धारा 323/324/325/504/506 भादवि
II. मु0अ0सं0 301/24 धारा 191(2)/115(2)/110/352/351(2)/111 BNS
गिरफ्तारी करने वाली टीम-
उ0नि0 जितेन्द्र पाण्डेय, हे0कां0 आफताब अहमद, कां0 शिव कुमार, कां0 राजकुमार सोनकर