लखनऊ :
डरा धमका कर धन उगाही करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना ठाकुरगंज पुलिस टीम ने अवैध वसूली करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने मे दर्ज मामले मे दाखिल किया। गिरफ्तार तीनो ब्यक्तियों के विरुद्घ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
विस्तार :
पुलिस चौकी प्रभारी रविन्द्र कुमार सिंह के मुताबिक कारखाना मालिक को डरा धमका और जान-माल का भय दिखाकर अवैध वसूली करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। जिनका नाम सैय्यद रहबर मेंहदी उर्फ शान मेंहदी,गौरव मल्होत्रा ,रितेश रस्तोगी है। इनके खिलाफ कारोबारी हर्षित गुप्ता की तहरीर पर स्थानीय ठाकुरगंज थाने मे मुकदमा पंजिकृत है। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भे दिया गया है।
◆यह पूरा मामला ----
बताते चले कि हर्षित गुप्ता पुत्र पवन गुप्ता निवासी म0न0-356/17 आलमनगर रोड,
बावली चौकी थाना सआदतगंज लखनऊ निवासी ने थाना ठाकुरगंज मे तहरीर देते हुए बताया कि शेखपुर हबीबपुर ठाकुरगंज लखनऊ मे आरएचएम फुड प्रोडक्टस का कारखाना है। जो हमारे पिता पवन गुप्ता के नाम रजिस्टर्ड है और सभी नियमो का पालन करते हुये वर्ष 2015 से चला रहा है इधर कुछ दिनो से शान महरी, गौरव कुमार,
रितेश रस्तोगी ने अपने को पत्रकार बताकर कारखाने मे आकर परेशान करते है फैक्ट्री के बारे में गलत शलत छाप चुके है।
दिनांक 05/08/2024 को समय लगभग 4:30 बजे की शाम शान महरी, गौरव कुमार,रितेश रस्तोगी और एक अन्य ब्यक्ति फैक्ट्री पर आये और मुझसे बोले कि तुम अपनी फैक्ट्री सील होने के बावजूद चला रहे हो और फर्जी माल बनाते हो कहने लगे कि हम लोगो को अभी दो लाख रूपये दे दो नही तो तुम्हारी फैक्ट्री सील करवाते हुए तुम पर फर्जी मिश्रित माल बनाने व किसी हत्या जैसे जघन्य अपराध के झूठे मुकद्दमें में फंसाकर जेल भिजवा देगे। इतना ही नही तीनों व्यक्ति हमलावर होते हुए मेरी हत्या करने व हाथ-पैर तोड़कर गंभीर चोटें पहुँचाने व मुझे गोली मारकर बरबाद करने की धमकी देने लगे और और दोबारा आने की कह कर चले गए थे जिसकी सूचना पुलिस को दी थी।