लखनऊ :
परिवहन मंत्री ने निर्माणाधीन पडरौना बस अड्डे का किया निरीक्षण।।
दो टूक : उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने आज पडरौना बस अड्डे पर हो रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया व संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
परिवहन मंत्री ने निर्देश दिए की निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से एवं समय से पूर्ण कराए। किसी भी प्रकार की कमी या शिकायत ना रहे।उन्होंने कहा कि सभी बस अड्डे बेहतर क्वालिटी के बने होने चाहिए। बस अड्डा साफ सुथरा,शौचालय इत्यादि की व्यवस्था बेहतर होनी चाहिए। प्रदेश सरकार प्रदेश के लोगों को एक बेहतर एवं आधुनिक सुविधाओ से युक्त बस अड्डा मुहैया कराने के लिए कटिबंध है। माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देश हैं कि बस अड्डे पर यात्रियों की मूलभूत सुविधाएं उनको मुहैया होनी चाहिए।