बुधवार, 7 अगस्त 2024

लखनऊ :परिवहन मंत्री ने बलिया में रोहित पाण्डेय के पिता को आर्थिक सहायता राशि प्रदान की।||Lucknow: The Transport Minister provided financial assistance to Rohit Pandey's father in Ballia.||

शेयर करें:
लखनऊ :
परिवहन मंत्री ने बलिया में रोहित पाण्डेय के पिता को आर्थिक सहायता राशि प्रदान की।
दो टूक :उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बुधवार को जनपद बलिया के बासडीह नगर पंचायत निवासी रोहित पाण्डेय के पिता जी को उनके निवास स्थान जाकर स्वनिधि से पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि की मदद किया।।
विस्तार: 
यह पूरा माला-- जनपद बलिया के कोतवाली बांसडीह के सामने  20/21 जुलाई 2024 को आरोपियों ने रोहित पांडे की कुल्हाड़ी से निर्मम हत्या कर दी थी। परिवहन मंत्री ने कहा कि योगी जी की सरकार में आरोपी कोई भी हो उसका स्थान केवल एक है और वह है जेल। 
योगी जी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार अपराध एवम भयमुक्त उत्तर प्रदेश नीति के तहत काम कर रही है और प्रदेश में किसी भी घटना को अंजाम देकर आरोपी बच नहीं सकता। उन्होंने आश्वस्त किया कि संकट की इस घड़ी में सरकार पीड़ित परिवार के साथ है।