लखनऊ :
नाम छुपाकर प्रेमजाल में फंसाया,रचाई शादी कराया धर्म परिवर्तन,रिपोर्ट दर्ज।।।
◆दूसरी शादी कर दिया तीन तलाक
असलियत आयी सामने।।।
दो टूक : लखनऊ के निगोहां के गांव में रहने वाले मुस्लिम युवक ने अपना नाम बदलकर धर्म छिपाते हुए शादी कर धर्म परिवर्तन करा दिया। इसके मुस्लिम युवक ने तलाक देकर दूसरी शादी रचा लिया। असलियत सामने आने पर पीडिता थाने पहुचकर पुलिस से शिकायत की है।
पीड़िता का आरोप है सात दिन पहले पति ने भाई के घर पहुंचकर उसकी बुरी तरह पिटाई कर तीन तलाक बोलकर तलाक दे दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम व मुस्लिम विवाह अधिनियम समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ निगोहां के एक गांव की रहने वाली युवती ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि 14 साल पहले निगोहां उतरावां के डीह गांव का रहने वाले युवक ने अपना नाम बब्लू बताकर उससे दोस्ती कर प्रेमजाल में फंसा लिया और घर से भगा ले गये गया। शादी रचाकर कुछ दिन बाद वापस अपने घर ले आया। जिसके बाद युवती को को पता चला पति बब्लू का असली नाम ताज मोहम्मद है ताज मोहम्मद ने जबरन उसका धर्म परिवर्तन कराकर उसका प्रपत्रों में नाम परिवर्तित कराकर नाजिया रख दिया विरोध के बाद भी वो कुछ नही कर दिये सकती थी तो चुपचाप प्रताड़ना बर्दाश्त कर पत्नी के रूप में ताज मोहम्मद के पर साथ रहने लगी। इस दौरान उसने एक बेटे व बेटी को भी जन्म दिया। जिसके बाद पति ताज मोहम्मद की प्रताड़ना आये दिन बढती गयी और दूसरी युवती से दिल लगा बैठा और 2021 में पति निकाह कर युवती को घर ले आया। जब उसने विरोध किया तो मारपीट कर घर से निकाल दिया। जिसके बाद वो मायके में अपने भाई के पास रहने चली गया है।
पीड़िता ने बताया कि 24 अगस्त ताज मोहम्मद उसके भाई के घर धमका ओर उसकी जमकर पिटाई के बाद तीन बार तलाक-तलाक बोलकर उसे तलाक दे दिया। शुक्रवार पूरा मामला सोशल मीडिया ग्रुपो पर वायरल होने पर मोहनलालगंज सर्किल एसीपी रजनीश वर्मा ने गम्भीरता से संज्ञान लेते हुये निगोहां थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी को मुकदमा दर्ज आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश । जिसके बाद पुलिस ने आनन- फानन पीड़िता की तहरीर पर आरोपी धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम, मुस्लिम महिला विवाह अधिनियम, प्रताड़ना समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी को हिरासत में लिया। एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी ताज मोहम्मद पर मुकदमा दर्ज कर त्वरित कार्यवाही करते हुये हिरासत में ले लिया