लखनऊ :
अग्निवीर मे भर्ती कराने के नाम पर ठगी करने वाले दो दलाल गिरफ्तार।।
दो टूक :अग्निवीर व आर्मी मे भर्ती कराने और मेरिट में नाम बढवाने,मेडीकल में पास कराने आदि के नाम पर युवकों से पैसो की मांग करने वाले दो शातिर युवकों को एसटीएफ टीम ने आर्मी इन्टेलीजेंस की मदद से थाना न्यू आगरा क्षेत्र भगवान टॉकिज चौराहे के पास से बीते 31 जुलाई दिन बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।
विस्तार:
यूपी एसटीएफ अपर पुलिस अधीक्ष राकेश ने जानकारी के देते हुए बताया कि अग्निवीर
,आर्मी भर्ती के मेडिकल में पास कराने व मेरिट में नाम बढवाने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग की सूचना मिलने पर आर्मी इन्टेलीजेंस लखनऊ की मदद से जनपद आगरा से दो दलालों को पकड़ लिया गया। जिनका नाम 1- ओमकार सिंह निवासी ग्राम करवना, थाना ताजगंज, कमिष्नरेट आगरा । 2- दुष्यन्त उर्फ विष्णु निवासी मदनई, थाना सादाबाद,जिला हाथरस के रहने वाले है
जिनके पास दो हाइस्कूल की मार्कषीट।, इण्टर का मार्कषीट। (मूल व छायाप्रति) मूल निवास प्रमाणपत्र। (मूल व छायाप्रति), पिछडी जाति का प्रमाणपत्र। (मूल व छायाप्रति) मोटर साइकिल न0-यू0पी0 80 जी0यू0-9533 व यू0पी0 86 ए0यू0-4429 ।। एनसीसी ,सी प्रमाणपत्र।
8-250/-रू0 नगद बरामद हुआ है।
पूछताछ में पकड़े युवकों ने बताया कि कपिल, नीरज, आदेष इनसे अग्निवीर अभ्यर्थियों के मूल प्रपत्र एकट्ठे कराते है इसकेे एवज में इन्हे कुछ हजार रूपये मिलते है। और ये लोग सेना/अग्निवीर भर्ती में भर्ती होने वाले अभ्यर्थियों से सम्पर्क करके उनको मेडिकल व मेरिट में नाम बढ़ाने के नाम पर अभ्यर्थियों से 7-8 लाख रूपये लेने की बात करते है पहले अभ्यर्थियो से मूल प्रमाण पत्र ले लेते है काम होने के बाद पैसे लेते है इन दोनों के साथी कपिल गूजर पुत्र कुवंर पाल ग्राम पूठा हस्तिनापुर मेरठ जिसकी कपिल हार्डवेयर की दुकान है, नीरज सिंह निवासी ट्रान्सपोर्ट नगर गोल चक्कर पार्क के पास चौकी क्षेत्र भूड़ कोतवाली देहात बुलन्दषहर, व आदेष सिंह निवासी उपरोक्त जिनको यह लोग मूल प्रमाण पत्र भेज देते है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्व थाना न्यूआगरा कमिष्नरेट आगरा, पर मु0अ0सं0 286/2024 धारा-318(4),61(2) भारतीय न्याय संहिता का अभियोग पंजीकृत कराकर दाखिल किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही थाना स्तर पर की जा रही है। अन्य वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।