लखनऊ :
कृष्णा नगर क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में मजदूर की हुई मौत।।
दो टूक : लखनऊ के कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के एलडीए कॉलोनी सेक्टर जी बी स्थित लोकबंधु अस्पताल में भर्ती मजदूर की इलाज दौरान मौत हो गई । अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस मृतक के परिजनों को सूचना देकर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
विस्तार:
मूलरूप से बिहार प्रान्त के रहने वाले 23 वर्षिय रोहित पुत्र सुभाष शर्मा बीते 15 दिनों से बंथरा गल्ला मंडी में रह कर मजदूरी का काम करता था । सोमवार शाम खाना खाने के बाद रोहित गश खाकर गिर पड़ा । रोहित के साथी उसे इलाज के लिए नजदीकी लोकवंधु अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान देर रात करीब 1:30 बजे उसकी मौत हो गई । अस्पताल प्रशासन ने सूचना पर पहुंची स्थानीय कृष्णानगर पुलिस ने मृतक मजदूर के परिजनों को मामले की सूचना देकर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । मृतक के परिवार में पत्नी समेत एक बेटा व एक बेटी है ।