मंगलवार, 13 अगस्त 2024

लखनऊ :आवारा कुत्ते को युवकों ने पीट पीटकर किया मरणासन्न।||Lucknow: Young men beat a stray dog ​​to death.||

शेयर करें:
लखनऊ :
आवारा कुत्ते को युवकों ने पीट पीटकर किया मरणासन्न।।
वरदान हेलिंग हयूमन संस्था ने दर्ज कराई रिपोर्ट।।
दो टूक : लखनऊ के थाना आशियाना क्षेत्र में रहने वाले युवकों ने घुमंतू स्वान को पीट पीट कर मरणासन्न कर दिया । आरोपियों की करतूत घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई । मामले की जानकारी होने पर एनिमल संस्था से जुड़ी सदस्य ने घटना की लिखित शिकायत स्थानीय थाने में दी । संस्था के सदस्य की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है ।
विस्तार:
आशियाना इस्पेक्टर छत्रपाल सिंह ने बताया कि आशियाना के सेक्टर एम-1 में रहने वाली रेशम तलवार पुत्री स्वर्गिय हरिओम तलवार वरदान हेलिंग हयूमन एलटी संस्था की सदस्य है । आरोप है कि बीते सोमवार शाम लगभग 8.30 बजे कालोनी में ही रहने वाले प्रिंस गौतम पुत्र सतीश गौतम, कृष्णा चौहान पुत्र नौमी लाल व अमन ने सामूहिक रूप से मोहल्ले घुमंतू स्वान को कील युक्त डंडे, लकडी के बैट व पत्थरों से पीट पीट कर मरणासन्न कर दिया । आरोपियों की करतूत पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है । मामले की जानकारी होने पर रेशम तलवार घटना स्थल पर जाकर आरोपी दबंगों के माता पिता से जानकारी करनी चाही तो आरोपियों को उनके माता पिता ने छुपा कर अभद्र भाषा में बात करना शुरू कर दिया । रेशम ने मामले की सूचना पुलिस कन्ट्रोल रूम को देकर आशियाना थाने में आरोपी युवकों के खिलाफ नामजद शिकायत देकर मुख्यमंत्री पोर्टल समेत पुलिस आयुक्त व पूर्व सांसद मेनिक गांधी, पेटा इण्डिया से की । संस्था के सदस्य की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है ।