लखनऊ :
एक वृक्ष मां के नाम पर हुआ पौधा रोपण।।
दो टूक : लखनऊ के बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के बागवानी व सौन्दर्गीकरण अनुभाग के तत्वाधान में शुक्रवार प्रबन्धन एवं वाणिज्य विद्यापीठ के माध्यम से केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय की पहल पर देश के सम्पूर्ण केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता एवम् उसकी महत्वता को प्रतिबिम्बित करते हुये आयोजित "एक वृक्ष एक छात्र" के वृक्षारोपण कार्यक्रम को विश्वविद्यालय के प्रबन्धन एवं वाणिज्य, विद्यापीठ परिसर में व भवन के बाहर संकायाध्यक्ष प्रबन्धन एवं वाणिज्य, विद्यापीठ की अध्यक्षता में सम्पन्न किया गया । इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रबन्धन एवं वाणिज्य विद्यापीठ के संकायाध्यक्ष प्रो० अमित कुमार सिंह, विभागाध्यक्ष वाणिज्य प्रो० कुशेन्द्र मिश्रा, विभागाध्यक्ष, हॉर्टीकल्चर प्रो० दीपा एच द्विवेदी, डॉ० रमेश चतुर्वेदी, डॉ० लता वाजपेयी सिंह, डॉ० अर्पित शैलेश, डॉ० रविशंकर वर्मा, डॉ० एमएल मीणा, उद्यान निरीक्षक डॉ० समीर कुमार दीक्षित समेत विभिन्न विभागों के शोधार्थी एवम् छात्र छात्राओं के द्वारा "एक वृक्ष एक छात्र" व "एक पेड़ माँ के नाम" को समर्पित करते हुये 50 छायादार और फलदार पौधों के रोपण का कार्य सम्पन्न हुआ । इस मौके पर विद्यापीठ के संकायाध्यक्ष, शिक्षकों व उद्यान निरीक्षक के द्वारा छात्र छात्राओं को संकल्प दिलाया कि जिस प्रकार से एक मां अपने पुत्र व पुत्री की देखभाल करते हुये उनके प्रति आत्मीयता का भाव रखती है, ठीक उसी प्रकार से अध्ययनरत छात्र छात्राओं को पौधों की देखभाल एवम उनके संरक्षण के लिए प्रेरित किया गया । कार्यक्रम में प्रो० अमित कुमार सिंह ने कहा कि पौधों के रोपण मात्र से ही हमारी जिम्मेदारी का अंत नहीं होता है, अपितु आत्मीयता से उनके संरक्षण का प्रार्दुभाव करना हमारा नैतिक कर्तव्य है । पौधों के रोपण से विश्वविद्यालय में प्रदूषण मुक्त वातावरण बनाने के साथ साथ पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता एवम् महत्वता की मुहिम को भी चरितत्रार्थ किया जा सकेगा ।