लखनऊ :
कान मे लीड लगा कार चला रही महिला ने बाइक सवार को मारी टक्कर,हालत गम्भीर।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र में स्कूल से अपने बच्चों को लाने जा रहे बाइक सवार युवक को लापरवाही से कार चला रही महिला ने टक्कर मार दी बाइक सवार युवक कार में फंस गया महिला ने कार नहीं रोकी और उसे घसीटते हुए चली गई लोग चिल्लाते रहे लेकिन वह दुर्घटना के समय फोन पर बात करती रही करीब 10 मीटर के बाद बाइक कार से निकल गई । महिला ने कार नहीं रोकी और भाग निकल गई। राहगीरों ने पुलिस को सूचना देते हुए घायल को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जहां उसका उपचार चल रहा है। घायल युवक का मल्टीप्लाई फैक्चर हुआ है।
विस्तार:
बता दे बृजेश कुमार निवासी ग्राम शुकलवा, समेसी, मोहनलालगंज, लखनऊ में रहते हैं।उन्होंने बताया कि उनका बेटा अनुज कुमार 35 वर्ष परिवार के साथ मोहनलाल गंज में पत्नी और बच्चों के साथ किराए पर रहता है।और उसके दो बच्चे ए पी एस एकेडमी सेनानी विहार तेलीबाग में पढ़ते हैं।
अनुज कुमार अपने बच्चों को लेने जा रहा था तभी सैनिक ढ़ाबा एंव राजधानी अस्पताल के बीच गाड़ी नम्बर पी बी 65ए एन2391 कार होंडा अमेज,जिसको एक महिला चला रही थी ने साइड से टक्कर मारी और गाड़ी के साथ घसीटते चली गयी।
मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि टक्कर के वक्त महिला मोबाइल पर बात कर रही थी। जैसा कि प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया। टक्कर की वजह से प्रार्थी के पुत्र अनुज कुमार को गंभीर चोटे आई एंव पैर मे दो जगह से हड्डी टूट गई है।
पीजीआई कोतवाली पुलिस ने कार नम्बर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।